राकेश शाह
डेमोक्रेटिक फ्रंट चंडीगढ़
यूटी इम्प्लाइज हाउसिंग वेल्फेयर सोसाइटी चण्डीगढ़ (सीएचबी) का एक शिष्टमंडल सोमवार को सरदार बलविंदर सिंह के नेतृत्व में प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल से मिला और नववर्ष की शुभकामनाएँ दी।
शिष्टमंडल में सरदार बलविंदर सिंह, डॉ.धर्मेन्द्र, कमल प्रसाद शर्मा और श्यामलाल शास्त्री शामिल थे। मुलाकात के दौरान सोसाइटी के महासचिव डॉ.धर्मेंद्र ने प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल से यूटी इम्प्लाइज हाउसिंग स्कीम-2008 पर चर्चा की और इस स्कीम को जल्द सिरे लगाने के लिए कहा । सलाहकार धर्मपाल के साथ सकारात्मक माहौल में बात हुई। आगे बोलते हुए डॉ.धर्मेन्द्र ने उनसे आग्रह किया कि वे इस स्कीम को जल्द से जल्द अमलीजामा पहनाएं ताकि 15 साल से इंतजार कर रहे चण्डीगढ प्रशासन के कर्मचारियों को छत नसीब हो सके और कर्मचारी आराम से अपने घर में रह सकें। इस पर सलाहकार महोदय ने सकारात्मक हामी भरी । प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासक के सलाहकार को नववर्ष की बधाई के साथ-साथ उनका सकारात्मक बातचीत के लिए धन्यवाद प्रकट भी किया।