राशन कार्ड रद्द होने पर ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ की नारेबाज

डिंपल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंटसिरसा : 

            कालांवाली गांव में सरकार के द्वारा ग्रामीणों के राशन कार्ड रद्द कर दिऐ गऐ हैं जिसके कारण ग्रामीणों में सरकार के खिलाफ बहुत ज्यादा आक्रोश देखा जा रहा है सभी ने इकट्ठे होकर उपर्युक्त कार्यालय सिरसा पहुंचने का निर्णय लिया। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाऐ हैं कि सरकार ने पहले दुगना राशन दिया और अब वही सरकार उनसे समेत ब्याज के राशन वापिस ले रही है।

            उन्होने ने बताया कि उनमे से कुछ का गुजारा डिपू के राशन से होता है सरकार की यह दोगली नीति है पहले राशन कार्ड बनाऐ गऐ और उन्हे रद्द कर दिऐ उन्होंने बताया कि 200 से अधिक राशन कार्ड रद्द कर दी गऐ हैं उन्होंने बताया कि हम अघिकारीयो से भी मिले है उनका कहना है कि यह कार्य सरकार का है हम इसमे कुछ नही कर सकते ।

            जिस परिवार के सलाना आय 180000 है उन्ही परिवारो को सुविधाऐ मिलेगी, उन्होने बताया कि सर्व के दौरान गांव को लाल डोरे से मुक्त किया है ग्रामीण मे 200 गज और शहर मे 100 गज के प्लाट हैं उनके कार्ड काटे है। सभी मजदूर वर्ग में आते हैं हम इस महंगाई के दौर में बड़ी मुश्किल से अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं। कोरोना काल की वजह से हमारे कारोबार ठप्प हो आया है।

            हम सरकार से मांग करते हैं कि हमारे राशन कार्ड को पुन: बहाल किया जाऐ।