गौमाता से हमारा अस्तित्व : सुरेंद्र सिंगला
डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला – 02 जनवरी:
गौ माता की असीम कृपा हो तो हमारा प्रत्येक दिन नया साल एवं दिवाली है। आज हम सब के पास जो भी कुछ है वह गौ माता का आशीर्वाद स्वरुप है। आज हमारा भी कर्तव्य बनता है कि आज हम तन, मन, धन से गौ माता की सेवा करें। यह बात सब की सेवा रब की सेवा के प्रधान सुरेंद्र सिंगला ने कही। नव वर्ष के अवसर पर सब की सेवा रब की सेवा के सदस्यों ने पंचकूला सेक्टर 23 गोवन में जा कर यथा शक्ति अनुसार गोमाता की सेवा की ।
सुरेंद्र सिंगला ने कहा कि जितने भी लोग गौ सेवा में लगे हैं ,वह सभी गो पुत्र हैं। यह तो गौमाता की कृपा ही तय करती है कि अपने बच्चो से, गौ माता ने किस प्रकार की सेवा लेनी है। सब की सेवा रब की सेवा के सदस्यों ने गोवन में जाकर गो सेवा के साथ-साथ वहां कार्यरत गो सेवकों को उपहार देकर नव वर्ष का उत्सव मनाया।
इस मौके पर रमाकांत जी ,श्रवण गर्ग जी ,संजय जैन,मुकेश बंसल ,प्रधान सुरेंद्र सिंगला, सत प्रकाश अग्रवाल,ईश्वर जिंदल ,वेद प्रकाश गर्ग, विनीत जैन,रूपाली जैन,संजय सिंगला,पंकज जी ,सुनील सिंगला,राकेश बिहारी गुप्ता ,अमिताभ रूंगटा, सुभाष जगनानी ,संदीप मित्तल,हरमेश, जयपाल जी और सीईओ साधना tv का गोवन मैं नववर्ष पर आगमन,सबकी सेवा ,रब की सेवा ने उनका स्वागत किया और गोवन की महिमा बताई।