मैथ एंड साइंस प्रतियोगिता में झलकी प्रतिभा
पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 26 दिसंबर :
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मुकलान में राष्ट्रीय गणित दिवस पर मैथ एंड सांइस कंपीटिशन का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा छह से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान बच्चों ने विभिन्न मॉडल बनाते हुए साइंस व बारीकियों से अवगत कराया और महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामनुजन के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किए। स्कूल डीडीओ निशा ने बच्चों से आह्वान किया कि वे इस तरह की प्रतियोगिताओं में ज्यादा से ज्यादा भाग लें। इस तरह की प्रतियोगिताओं से बच्चों की छिपी प्रतिभा निखर कर सामने आती है।
उन्होंने प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सज्जन कुमार, मोहिंद्र सिंह, हरिंद्र सिंह, मंजू शाह, राजबाला, अंजु, प्रेमलता सहित स्कूल स्टाफ के सभी सदस्य मौजूद थे।