उत्तराखंड का प्राकृतिक सौंदर्य एवं जनमानस का व्यवहार आकर्षित करने वाला है : शिक्षा मंत्री कंवरपाल 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 26 दिसंबर :

            उत्तराखंड गढ़वाल सभा जिला यमुनानगर द्वारा अपनी सहयोगी संस्थाओं टिहरी ग्राम सुधार समिति,गढ़वाल भ्रातृ मंडल,कुमाऊं हितकारी सभा वा गढ़देस भ्रातृ प्रेम सभा के प्रयासों से उत्तराखंड की संस्कृति एवम लोक नृत्य नाटिकाओं पर आधारित एक रंगारंग कार्यक्रम “रैबार”का भव्य आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ यमुनानगर के माननीय विधायक घनश्याम दास,भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा,हरियाणा व्यापार कल्याण बोर्ड के चेयरमैन रामनिवास गर्ग, उत्तराखंड प्रकोष्ठ भाजपा के प्रदेश संयोजक ओम प्रकाश भट्ट, वार्ड 21 के निगम पार्षद अभिषेक मोदगिल,समाजसेवी राकेश मोहन जोशी,समाजसेवी गुलशन रावत,संस्था के संरक्षक एवम भाजपा प्रदेश सह प्रवक्ता भारत भूषण जुयाल तथा अध्यक्ष वचन सिंह बिष्ट ने दीप प्रज्वलित करके किया।

            हजारों की संख्या में उपस्थित उत्तराखंडी जनसमूह को उत्तराखंड से आए “रूद्र वीणा “ग्रुप के कलाकारों ने लोक गीत,नृत्य,नाटिकाओं एवम लोक वाद्य यंत्रों की प्रस्तुति द्वारा मंत्रमुग्ध कर दिया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा सरकार में शिक्षा,वन एवम पर्यटन मंत्री माननीय कंवरपाल जी ने अपना आशीर्वाद दिया तथा उत्तराखंड समाज के हरियाणा प्रदेश के विकास में निभाई भूमिका की प्रशंशा की ।

            उन्होंने कहा उत्तराखंड में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं और उसका प्राकृतिक सौंदर्य तथा उनके जनमानस की ईमानदार वा भोलाभाला व्यवहार सभी को आकर्षित करता है।इस अवसर पर विधायक घनश्याम दास जी ने कहा कि अगर आध्यात्मिक और मानसिक शांति कहीं मिलती है तो वो उत्तराखंड की देवभूमि है। संस्था के संरक्षक भारत भूषण जुयाल ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि उत्तराखंडी समाज आप सभी वा मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी द्वारा दिए गए स्नेह,सहयोग वा सम्मान के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करता है।जुयाल ने अपने समाज के कार्यकर्ताओं को आह्वाहन किया कि वे सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण की योजनाओं का भरपूर लाभ जन जन तक पंहुचांकर सार्थक समाजसेवा करें।संस्था के प्रधान बच्चन सिंह बिष्ट ने अंत में सभी अतिथियों वा उपस्थित जनता का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।