मुख्यमंत्री भगवंत मान का चेन्नयी और हैदराबाद दौरा पंजाब के औद्योगिक विकास को और तेज़ करने में होगा सहायक : जिम्पा

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट

चंडीगढ़

पंजाब के राजस्व और जल सप्लाई और सेनिटेशन मंत्री ब्रम शंकर जिम्पा ने कहा है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा राज्य में औद्योगिक विकास को और बढ़ावा देने के लिए चेन्नयी और हैदराबाद का किया दौरा राज्य के लिए सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा उच्च अधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल सहित बड़े उद्योगपतियों के साथ निजी स्तर पर की मीटिंगों से पंजाब को भविष्य में बड़ा लाभ होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि पंजाब में मज़बूत और ईमानदार सरकार होने के कारण पंजाब निवेशकों की पहली और सबसे बढ़िया पसंद के तौर पर उभर कर सामने आ रहा है।

उन्होंने कहा कि अगले वर्ष 23-24 फरवरी को एस. ए. एस., नगर, मोहाली में करवाए जा रहे निवेश सम्मेलन के दौरान पंजाब में बड़ा निवेश आने की संभावनाएं हैं क्योंकि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य को औद्योगिक हब के तौर पर उभारने का दृढ़ संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि राज्य को औद्योगिक विकास के उच्च स्तर पर पहुँचाने के लिए पंजाब सरकार की तरफ से हर संभव यत्न किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब अथाह मौकों की धरती है और निवेश और कारोबार के विस्तार के लिए यह सबसे अनुकूल राज्य है।

जिम्पा ने कहा कि मुख्यमंत्री की तरफ से देश की बड़े औद्योगिक स्थानों का दौरा जहाँ एक तरफ़ राज्य के औद्योगिक विकास को और तेज़ करेगा, वहीं दूसरी तरफ़ नौजवानों के लिए रोज़गार के नये रास्ते भी खोलेगा। काबिलेगौर है कि मुख्यमंत्री ने पंजाब में अपने कारोबार स्थापित करने वाले नये उद्योगों और निवेशकों को अनुकूल माहौल देने का भरोसा दिया है। जिम्पा ने आशा अभिव्यक्त की है कि मुख्यमंत्री का यह दौरा राज्य के औद्योगिक विकास को बड़ा प्रोत्साहन देने के लिए मील पत्थर साबित होगा।