शासन एवं जनता के बीच पारदर्शिता का होना जरूरी : एमपी बंसल
सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यशाला की रिहर्सल में की शिरकत
पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 23 दिसंबर :
प्रत्येक वर्ष की भांति 25 दिसंबर को सुशासन दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला सभागार में एक कार्यशाला/रिहर्सल का आयोजन किया गया, जिसमें सेवानिवृत आईएएस अधिकारी एमपी बंसल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
कार्यशाला में उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को अपने लंबे प्रशासनिक अनुभवों की जानकारी देते हुए एमपी बंसल ने कहा कि शासन एवं जनता के बीच पारदर्शिता का होना बहुत जरूरी है। सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ पात्र व्यक्तियों को उपलब्ध करवाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि देश ने आजादी के पश्चात शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं, सूचना प्रौद्योगिकी, खेलकूद सहित विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति की है। अभी भी शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में नागरिकों को बेहतर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने की आवश्यकता है।
कार्यशाला में स्वास्थ्य विभाग से उप-सिविल सर्जन डॉ तरुण कुमार, शिक्षा विभाग से जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संतोष, महिला एवं बाल विकास विभाग से जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनीता दलाल, रैडक्रॉस सोसायटी से राहुल शर्मा ने अपने-अपने विभागों से संबंधित जानकारियां दी। गौरतलब है कि 1992 बैच के आईएएस सेवानिवृत अधिकारी एमपी बंसल ने जिला जींद व नारनौल में उपायुक्त, हिसार में मंडलायुक्त तथा चंडीगढ़ में लंबे समय तक अपनी सेवाएं दी हैं।
इस अवसर पर हिसार के एसडीएम जयवीर यादव, नगराधीश विजया मलिक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।