सरकार अपने वादे पूरे करे : बजरंग गर्ग

अगरोहा में रेल सुविधा को लेकर हरीयाना व्यपार मण्डल के प्रधान बजरंग गर्ग ने बताया की उन्होने सरकार से इस बारे में चर्चा भी की, के अगरोहा में रेल सुविधा उपलब्ध कारवाई जाए,भले ही सरकार काँग्रेस की हो या भाजपा की सबने सिर्फ वादे ही किए किन्तु इस विषय पर किसी भी प्रकार की कोई प्रक्रिया शुरू नही की गयी है यह परियोजना पिछले 15 या 20 वर्ष से अटकी हुई है और सभी सरकारों द्वारा यह बात अगरोहा ट्रस्ट के प्रधान बजरंग गर्ग ने पत्रकारों से बात करते हुए कही।टाली भी जा रही

इस बैठक में अग्रवाल समाज व व्यपारिक समाज से जुड़े विषय पर चर्चा हुई, जिसमे  बजरंग गर्ग ने अग्रवाल समाज द्वारा फ़िज़ूल खर्चे एवं हर प्रकार कि झूठी शान दर्शाने को लेके दुःख ज़ाहिर करते हुए कहा कि अग्रवाल समाज अपने घर कि शादियों में बहुत खर्चा करते हैं जब बात सिर्फ शादी के निमंत्रण पत्र की होती है वह उस ही में काफी खर्चा कर देते हैं जैसे कि निमन्त्रण पत्र के साथ एक महंगी मिठाई का डब्बा भी देते जो कि ज्यादा खर्चे को दर्शाता है. इस बैठक का उद्देश्य यह था कि ज्यादा खर्चा करने के बजाये कम खर्चा कर अपने देश कि तरक्की में  योगदान दें. उन्होंने इस समाज कि एक बुरी प्रथा के बारे में भी बात करी के अगर किसी व्यापारी का व्यवसाय बड़ा व् ज्यादा धनवान है तो उसकी इज्ज़त बहुत ज्यादा होगी लेकिन अगर कोई व्यापारी व्यावसायिक मामले में कमजोर है तो उसे उसके समाज वाले नमस्ते तक नही कहेंगे.

ऐसे ही कुछ उदाहारण लेकर आज बजरंग गर्ग ने चर्चा कि.और चर्चा में आगे बढ़ते हुए  बताया कि हमारी राष्ट्रिय अर्थव्यवस्था में अग्ग्र्वाल समाज व व्यपारिक समाज का बहुत बड़ा योगदान है जिसे 57% के आंकड़े से नापा गया है लेकिन व्यापारियों को वह श्रेय अभी तक प्रदान नही किया गया है तो इसलिए उनहोंने अग्रवाल समाज के हक में भी बात की.  चर्चा का अंत करते समय उनहोंने फिर से अग्रवाल समाज द्वारा किये जाने वाले ज्यादा खर्चे वाली बात दोहराई व् कहा कि अगर सब कम खर्चा करेंगे, एक सा खर्चा करेंगे तो समाज में कोई बेईज्ज़त नही होगा सोब को एक सी इज्ज़त मिलेगी.

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply