लायंज क्लब ज़ैतो गंगसर के पदाधिकारिओं ने  स्वास्थ्य मंत्री जौडामाजरा से की मुलाक़ात

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 16 दिसम्बर :

            उत्तरी क्षेत्रीय राज्यों का प्रसिद्ध मानवता को समर्पित लायंज आई केयर सेंटर ज़ैतो के चेयरमैन राकेश रोमाना और डायरैक्टर प्रदीप सिंगला पार्षद ने चंडीगढ़ में पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री सरदार चेतन सिंह जौड़ामाजरा से मुलाक़ात की ।

            इस अवसर पर उन्होंने  स्वास्थ्य मंत्री पंजाब को लायंज क्लब जैतो गंगसर द्वारा समाजसेवा में किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और बताया कि पिछले 25 वर्षों से भी ज़्यादा समय से लायंस क्लब गंगसर जैतो द्वारा संचालित लायन आईं केयर सेंटर जैतो समाजसेवा में अग्रणिय भूमिका निभा रहा है और अब तक लाखों लोगो का इलाज और मुफ़्त में आँखों के ऑपरेशन कर चुका है।

            मंत्री जौडामाजरा ने कहा कि उन्हें यह सुनकर बहुत ही खुशी हुई है कि लायंस क्लब गंगसर जैतो द्वारा पिछले 25 सालों से मानवता की सेवा में लगा हुआ हैं। उन्होंने कहा कि लायन आईं केयर सेंटर अस्पताल लोगों विशेषकर गरीब जनता को उनकी आंखों में रौशनी प्रदान कर रहा है। स्वास्थ्य मंत्री जौडामाजरा ने कहा कि मनुष्य को रौशनी प्रदान करना मानवता की सबसे बड़ी सेवा है। उन्होंने लायन आईं केयर सेंटर के चेयरमैन राकेश रोमाना व डायरैक्टर प्रदीप सिंगला व सभी सदस्यों से कहा कि उनके द्वारा चलाई जा रही मानवता की सेवा जारी रहनी चाहिए। पंजाब सरकार उन्हें हर संभव सहायता देगी।

            इस अवसर पर संस्था की ओर से पंजाब सरकार को सुझाव भी दिए। जिस पर सेहत मंत्री ने तुरंत कार्यवाही करते हुए सम्बंधित अधिकारियों को ज़रूरी निर्देश जारी किए।