एचएयू में 19 दिसंबर से होगा दो दिवसीय शहरी खेती एक्सपो एवं पुष्प उत्सव

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :

            चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के गेट न. 4 के नजदीक स्थित बोटेनिकल गार्डन में आम जन के लिए 19 दिसंबर को ‘शहरी खेती एक्सपों एवं पुष्प उत्सव 2022’ का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इस कार्यक्रम का आयोजन एग्री टूरिज्म सेंटर, वनस्पति उद्यान, एचएयू सामाजिक कल्याण सोसायटी और भू-दृश्य इकाई सरंचना के सहयोग से किया जाएगा।

           मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. नीरज कुमार ने बताया कि इस दो दिवसीय उत्सव के दौरान गमलों में उगाये गये गुलदाऊदी की बड़े आकार वाले (स्टैंडर्ड) व छोटे आकार (स्प्रे टाईप) किस्मों के फूलों, गमले में लगे फोलिएज प्लांट, पॉम, गैंदा, कैक्टस व सक्यूलैंटस, ताजा पुष्प और  स्कूल व कालेज के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी जिनमें फूलों, मेहंदी रचाओ, पेंटिंग प्रतियोगिता, ड्राइंग व रंगोली बनाओ प्रतियोगिता शामिल है।

            उन्होंने बताया यह खुली प्रतियोगिता होगी जिसमें हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय समुदाय के अतिरिक्त शहरवासी भी हिस्सा लेंगे।