रक्त नालियों में नहीं, नाडिय़ों में बहना चाहिए – रंजीता मेहता
डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला, 10 दिसंबर :
उत्तराखंड समाजोत्थान संगठन पंचकूला की ओर से पूर्व सीडीएस स्व. जनरल बिपिन रावत की याद में प्रथम स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सेक्टर 14 रावत वीटा बूथ के पास लगाए गए शिविर में जिला न्यायवादी हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड पंचकूला के इंद्रदीप सिंह मल्हान मुख्य अतिथि रहे।
हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता महिपाल सिंह नेगी एवं एडवोकेट कमल जोशी ने की। रंजीता मेहता ने पूर्व सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि उन क शौर्य गाथा सदियों तक याद की जाएगी।
उन्होंने आयोजन समिति के सदस्यों को रक्तदान शिविर आयोजित करने पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रक्तदान महादान है और विज्ञान के इस युग में भी रक्त का कोई विकल्प नहीं निकल पाया है। रक्तदान करने से असंख्य लोगों की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि रक्त नालियों में नहीं, बल्कि नाडिय़ों में बहना चाहिए। रंजीता मेहता ने अपनी ओर से संगठन के पदाधिकारियों को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में गढ़वाल सभा चंडीगढ़ के प्रधान विक्रम सिंह बिष्ट, नयागांव के नगर परिषद पार्षद कुलवीर बिष्ट, चंडीगढ़ की पूर्व उपमहापौर हीरा नेगी, जिला बार एसोसिएशन के उपप्रधान एडवोकेट सिद्धार्थ राणा, पूर्व पार्षद चंडीगढ़ शक्ति प्रकाश देवशाली, बैरागी कल्याण सभा ट्राइसिटी के अध्यक्ष शिव पवार बैरागी, पंचकूला के पार्षद जय कौशिक विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद थे।
इस अवसर पर स्वरूप सिंह रावत, महेंद्र सिंह रावत, दीपक असवाल, सतीश सचदेवा, शिव धीर रावत, राकेश बलूनी, डा. सत्य प्रकाश सेमवाल, डा. सत्येंद्र यादव, दीपक उनियाल, सोहन बुटोला, जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह, डेजलिंग दीवाज क्लब के पदाधिकारी मौजूद रहे।