इंटर कॉलेज प्रतियोगिता में सिटी कॉलेज के विद्यार्थियों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

  • कॉलेज निदेशक महावीर सिंह पुनिया ने दी विजेता विद्यार्थियों व स्टाफ को बधाई
  • बोले, अनुशासन में रहकर खेलने वाले खिलाड़ी को अवश्य मिलती है मंजिल

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार  – 09 दिसंबर :

                        गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आयोजित इंटर कॉलेज खेल प्रतियोगिता में बालसमंद रोड स्थित सिटी कॉलेज ऑफ एजुकेशन के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कॉलेज के विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक जीत कर कॉलेज का नाम रोशन किया।

            संस्थान के प्राचार्य डॉक्टर संजय शर्मा, विभागाध्यक्ष डॉ रीना भल्ला, सहायक प्रोफेसर दीपा यादव, रवि कुमार, मदनलाल, पूनम कुमारी, राजेश कुमार व अन्य स्टाफ सदस्यों ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

            संस्थान के निदेशक महावीर सिंह पूनिया ने बताया कि जीजेयू में 6 व 7 दिसंबर को आयोजित इंटर कॉलेज प्रतियोगिता में सिटी कॉलेज के बीए बीएड के छात्र मयंक ने 200 मीटर दौड़ में प्रथम व 100 मीटर में द्वितीय स्थान प्राप्त कर गोल्ड में सिल्वर मेडल जीता। वही कॉलेज के छात्र नरेश कुमार ने 400 मीटर दौड़ में तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक जीता।

            पुनिया ने कहा कि कॉलेज के छात्रों ने  इंटर कॉलेज प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है।  विजेता छात्रों को बधाई देते हुए श्री पुनिया कहा कि विद्यार्थियों की इस उपलब्धि ने अभिभावकों व गुरुजनों का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए पुनिया ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए।

            उन्होंने कहा कि अनुशासन में रहकर खेलने वाला खिलाड़ी अपने लक्ष्य को अवश्य प्राप्त करता है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी भाग लेना चाहिए। खेलों से जहां शारीरिक विकास होता है वही बौद्धिक व मानसिक विकास भी होता है। निदेशक श्री पुनिया ने पदक जीतने वाले कॉलेज के विद्यार्थियों व स्टाफ को बधाई दी।