सांसद बृजेन्द्र सिंह ने उठाई हिसार – चंडीगढ़ रेल सेवा की मांग : कैप्टन भूपेन्द्र
- गुजरात में मिली ऐतिहासिक जीत का स्वागत किया
पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, ने सांसद बृजेन्द्र सिंह द्वारा लोकसभा में हिसार से चंडीगढ़ के लिए सीधी रेल सेवा की मांग किए जाने का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि सांसद ने जनभावना के अनुरूप मांग उठाई है।
जिला अध्यक्ष ने गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत का स्वागत करते हुए इसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह की नीतियों व पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम बताया है। कैप्टन भूपेन्द्र ने कहा कि सांसद बृजेन्द्र सिंह ने लोकसभा अधिवेशन के पहले दिन हिसार से चंडीगढ़ के लिए सीधी रेल सेवा की मांग उठाई है। इस रेल सेवा की लंबे समय से मांग उठ रही थी और लोकसभा सत्र में मांग उठाने के लिए सांसद ने ट्विटर व अन्य माध्यमों से लोकसभा क्षेत्र की जनता से सुझाव भी मांगे थे।
जनता से मिले सुझावों के अनुरूप ही सांसद ने लोकसभा में यह मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि गुजरात की जनता के जनादेश से यह स्पष्ट हो गया है कि वहां पर भाजपा सरकार जनभावनाओं के अनुरूप काम कर रही है और यही कारण है कि वहां की जनता लगातार भाजपा को सत्ता सौंप रही है। उन्होंने गुजरात में प्रचार के लिए गये हरियाणा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को भी जीत की बधाई दी और कहा कि यह जीत उनकी मेहनत का ही परिणाम है।