Demo

 पहला 7 दिवसीय कंटेंपरेरी आर्ट  फेस्टिवल  बनवारी लाल पुरोहित करेंगे उद्घाटन आज

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ :

            पेंटिंग्स  एग्जीबिशन की तैयारियां पूरी, शहरवासी आर्ट व कल्चर के सात दिवसीय उत्सव में रमने को तैयार , बताया जानी मानी आर्टिस्ट  नीनू विज ने । 

             भारतीय विद्या भवन व इंफोसिस फाउंडेशन द्वारा आर्ट एंड कंटेंपरेरी फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी शुरुआत शुक्रवार को होगी। 7 दिनों का ये कला महोत्सव 15 दिसंबर तक भारतीय विद्या भवन सेक्टर-27 के ऑडिटोरियम में चलेगा। शुक्रवार को चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने इस फेस्टिवल का उद्घाटन करेंगे। 

ये कार्यक्रम होंगे कला महोत्सव में 

  • 9 दिसंबर शाम 5 बजे आध्यात्मिक साधक गीत राव शिव अराधना की प्रस्तुति देंगी। इसके उपरांत प्राचीन कला केंद्र के कलाकार भारत अमृत मंथन की प्रस्तुति पेश करेंगे। 
  • 10 व 11 दिसंबर शाम 5 बजे ” कर्मठता से पूर्णता की ओर ” आर्ट एग्जीबिशन लगेगी जिसमें 25 कलाकार अपनी कला दिखाएंगे। 10 दिसंबर की शाम को ही इबादत ग्रुप की ओर से कव्वाली की प्रस्तुति रहेगी।
  • 11 दिसंबर शाम 5 बजे अमृतसर से गुरु रोहित अश्व बाली और राजविंदर कौर की ओर से संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। 
  • 12 दिसंबर को सुखमणि कोहली की ओर से निर्देशित नाटक रोमियो जूलियट और सात मस्करे का मंचन होगा। इसी दिन रोपड़, पंजाब से आए गायक हरदीप कैंथ की प्रस्तुति होगी। 
  • 13 दिसंबर को काव्य गोष्ठी होगी और एक संगीत कार्यक्रम होगा। 
  • 14 दिसंबर को गायक व म्यूजिक टीचर पूरबी बरुआ की प्रस्तुति होगी। इसके बाद पिता-पुत्र राहुल व भरत गुप्ता की जोड़ी की ओर से भारतनाट्यम पेश किया जाएगा। 
  • 15 दिसंबर गायक पूनम राजपूत की प्रस्तुति होगी और फिर शहर के मशहूर थिएटर आर्टिस्ट चक्रेश कुमार की ओर से एक नाटक ” फर्स्ट टीचर ” का मंचन किया जाएगा।

Comments are closed.

© 2024 Demokratic Front. Hosted at Server Plugs.