देवी भवन मंदिर में संगीतमय सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ का 10 को

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 07 दिसंबर :

             हनुमत शक्ति जागरण समिति व विश्व हिंदू परिषद के तत्वावधान में हर वर्ष की भांति 10 दिसम्बर को प्रात: 9 बजे से रात्रि 9 बजे  तक स्थानीय देवी भवन में 12वां संगीतमय सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया जाएगा। यह निर्णय देवी भवन में हुई समिति की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष दया प्रकाश ने की। 

            बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए समिति अध्यक्ष अनिल गोयल, मंत्री रविन्द्र गोयल, जितेंद सोनी व संजीव चौहान ने बताया कि संगीतमय सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन प्रतिवर्ष सुशीला भवन में किया जात है, लेकिन इस बार पार्किंग व अन्य कारणों से स्थान में परिवर्तन किया गया है। अनिल गोयल ने बताया कि इस बार यह अनुष्ठान सेवा कार्यो को ध्येय मान कर किया जा रहा है। हनुमानजी का चरित्र, सेवा और आत्मसमर्पण का प्रत्यक्ष रूप है। इसी को ध्येय मानकर 10 दिसम्बर दिन शनिवार को देवी भवन हिसार में प्रात: 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक इस अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है। इस अनुष्ठान में सालासर धाम से लाई ज्योति के द्वारा 108 दीपक जलाए जाएंगे व  501 दीपकों से महाआरती की जाएगी। 

            बजरंग दल के विभाग सह संयोजक संजीव चौहान ने बताया कि संगीतमय सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ व अनुष्ठान में शहर की धार्मिक व सामाजिक संस्थाओ के साथ-साथ स्कूलों के विद्यार्थी भी भागीदारी करेंगे। उन्होंने बताया कि संगीतमय सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ को लेकर शहर के मंदिरों से भी सपंर्क किया जा रहा है।

            बैठक में बजरंग दल विभाग सह संयोजक संजीव चौहान, भूपेंद्र, अमर चौधरी, ईश्वर, भैरव दत्त, राहुल, विकास, बलविंदर, नरेंद्र वशिष्ठ, धर्मपाल सोनी, सुनील व सत्यवान सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।