डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने भगवानदास खोवाल के निधन पर जताया शोक
पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 05 दिसंबर :
हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के प्रदेश चेयरमैन एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल के पिता भगवानदास नंबरदार के निधन पर विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक व धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने सोमवार को भी उनके पैतृक गांव प्रभुवाला में पहुंचकर शोक जताया।
विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, जिला पार्षद दर्शन गिरि महंत, अशोक वर्मा पूर्व चौयरमैन एचएलआरडीसी, किरपाल सिंह सेलवाल, कर्म सिंह नैन, डॉ रघुवर सिंह, विकास सेलवाल, बलवंत सिंह सेलवाल, रणधीर महरा, प्रेम वर्मा, राजमल वर्मा, नरेश नारनौंद, सज्जन जांगड़ा, सुरेश पूनिया, विकास लांबा, लीलूराम लांबा, अन्नू चिनिया, प्रवेश लांबा, अंकुर, रविंद्र जांगड़ा, ओमप्रकाश जलंधरा, अनू जलंधरा, धीरज आर्य, सुरजीत सिंह एडवोकेट, अजमेर सिंह एडवोकेट, बीडी शर्मा एडवोकेट, रामनिवास वर्मा, रोहताश सिंह, भगत ंिसह राजौरिया, पवन मित्तल, सुरजीत सिंह पलवल प्रदेश महासचिव कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट, विजेंद्र कपूर प्रधान कांग्रेस सेवा दल, चंद्राराम गुरी प्रधान अलंकार ज्वैलर, रमेश गेदर, सीताराम खोवाल, राकेश मंडा, बलबीर अजमेरा सेन सभा प्रधान, कमलजीत पंवार, ईश्वर सिंह खेदड़, शेर सिंह प्रधान कुम्हार महासभा कृष्ण गंगवा पूर्व जिला पार्षद, ओपी बगला, महेंद्र गंगवा चेयरमैन, पवन प्रजापती, गौरव, रामबाबु अग्रवाल एडवोकेट, रीशभ अग्रवाल, निशांत वर्मा एडवोकेट, हवासिंह गोदारा एडवोकेट, सुनील भादू एडवोकेट, सुभाष गोयल, विकास गोयल एडवोकेट, एडवोकेट विक्रम मित्तल, रूद्रा राजेश कुंडू, दीपक जैन एडवोकेट, संजय शर्मा, संदीप मतलौडा, मामनराम मनेठिया, प्रेम कुमार बावलिया, गुरेंद्र सिंह खोवाल, सीताराम डाबोदिया, सुरेश कांटीवाल, जितेंद्र सिंह बहबलपुर, अमरदीप बराड़ प्रवक्ता कांग्रेस, मंगतराम लालवास पीसीसी सदस्य, बारूराम सरपंच, जोगीराम फौजी, सुरजीत सिंह, संदीप ढाणी खान बहादुर, ताराचंद, अजीत, विकास, बलवान, मैनेजर तिलकराज, सुरेश कोहली, भीम सिंह, अतर सिंह नंबरदार, बलबीर सिंह, सुरेन्द्र लितानी, रामनीवास बीईओ, अमरजीत कुंडू, दीवान चंद, शेर सिंह प्रजापति, रमकेश प्रवक्ता, जगदीश बेनीवाल प्राचार्य, सहित अन्य गणमान्यों ने उनके पैतृक आवास पर पहुंचकर दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की।
दिवंगत भगवानदास खोवाल की रस्म पगड़ी मंगलवार को गांव प्रभुवाला में ही की जाएगी।