हरियाणा  राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो हिसार टीम ने विद्यार्थियों को दिलाई नशा न करने की शपथ

पवन सैनी,  डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार  –  05 दिसंबर :

                        हरियाणा  राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख एवं एडीजीपी श्री श्रीकांत जाधव के दिशा निर्देशों और नशा मुक्त हरियाणा नशा मुक्त भारत की सोच को साकार करने के लिए चलाए जा रहे अभियान को के तहत हरियाणा  राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो हिसार की टीम ने  अनाजमंडी स्थित महाराजा अग्रसेन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल  में जागरूकता अभियान चलाया।

            एनसीबी  यूनिट हिसार की टीम ने विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणाम के बारे में जागरूक किया। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए एएसपी प्रोबिना पी ने कहा कि वे स्वयं नशे से दूर रहकर दूसरों को भी नशा न करने के लिए प्रेरित करें। विद्यार्थियों को नशा न करने की शपथ दिलाई गई।  

            पीएसआई बर्लिन, एसआई मक्खन सिंह यूनिट हिसार े द्वारा अध्यापकों व बच्चों को एचएसएनसीबी की टीम से जोड़ा तथा  नशे के दुष्परिणाम के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नशे के कारण हमारी युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। उन्होंने कहा कि यदि आपके आसपास कोई भी व्यक्ति नशे का व्यापार करता है तो हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के टोल फ्री नंबर पर सूचना दें ताकि उस व्यक्ति पर कार्रवाई की जा सके।