Police Files, Panchkula – 03 December, 2022
विश्व विकलांग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित, विकलांगों की मदद के लिए हमेशा आगे आएं :- एसीपी ममता सौदा
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 03 दिसम्बर :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के मार्गदर्शन में आज विश्व विकलांग दिवस के उपलक्ष पर सहायक पुलिस आयुक्त ममता सौदा के नेतृत्व में विश्व विकलांग दिवस पर सामुदायिक सेन्टर सेक्टर 17 पंचकूला में कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अधिवक्ता श्रीमति अन्जु सन्धु रही औऱ एसीपी ममता सौदा नें मुख्य अतिथि को गुलदस्ता देकर स्वागत किया। इसके अळावा एसीपी नें इस कार्यक्रम में आनें वाले अन्य विकलांग लोगो को गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया और जरुरतमदों को शाल भेंट करके उनको सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि अधिवक्ता एवंम सोशल वेलफेयर श्रीमति अन्जु सन्धु नें कहा हमें अपनी कमी पर केन्द्रित ना करके बल्कि अपनें अन्दर अपनी क्वालिटी को पहचाना चाहिए क्योकि कुछ ऐसे व्यकित भी होते है जो बिना हाथो के अपनें पैरो से पेंटिग करते है अपनी अच्छी सोच के साथ अपनी क्वालिटी को पहचानकर उस पर कार्य करें । जिन्दगी में एक अच्छे कामयाब व्यकित बनेंगें।
इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान एसीपी नें कहा कि आज 3 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकलांग व्यक्तियों का अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाने की शुरुआत हुई थी और 1992 से संयुक्त राष्ट्र के द्वारा इसे अंतरराष्ट्रीय रीति-रिवीज़ के रुप में प्रचारित किया जा रहा है । विकलांगों के प्रति सामाजिक कलंक को मिटाने और उनके जीवन के तौर-तरीकों को और बेहतर बनाने के लिये उनके वास्तविक जीवन में बहुत सारी सहायता को लागू करने के द्वारा तथा उनको बढ़ावा देने के लिये साथ ही विकलांग लोगों के बारे में जागरुकता को बढ़ावा देने के लिये इसे सालाना मनाने के लिये इस दिन को खास महत्व दिया जाता है । 1992 से, इसे पूरी दुनिया में ढ़ेर सारी सफलता के साथ इस वर्ष तक हर साल से लगातार मनाया जा रहा है । इसका मुख्य उदेश्य दिव्यांगों के प्रति लोगों को अपनें व्यवहार में बदलाव लाना और उनमें उनके अधिकारों के प्रति जागरुकता लाना और इस दिवस के अवसर पर हम सभी का नैतिक एवं मानवीय दायित्व बनता है की अपने आसपास रह रहे सभी दिव्यांग लोगो की सहायता करें एवं उनके साथ उचित एवं गरिमापूर्ण व्यवहार प्रदर्शित करें ।
इसके साथ ही पुलिस चौकी सेक्टर 15 इन्चार्ज सब इन्सपेक्टर नेहा सन्धु नें आमजन को जागरुक करते हुए कहा कि हमें विकलांग लोगो की सहायता करना चाहिए और उनके प्रति सम्मानपूर्वक व्यवहार करना चाहिए और उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने हेतु अपना योगदान देने हेतु हर समय तत्पर रहना चाहिए ।
इस कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी सेक्टर 14 इन्सपेक्टर कर्मबीर सिंह,एएसआई शिवानी, मुख्य सिपाही रामनिवास, आसपास के मोजिज व्यकित सहित अन्य लोगो मौजूद रहें ।
सोशल मीडिया पर अन्जान लोगो से दोस्ती ना करें, कस्टम डयूटी की डिमांड करनें वालें से साइबर क्रिमनल से हो जाए सावधान : साइबर थाना प्रभारी योगविन्द्र सिंह
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 03 दिसम्बर :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के मार्गदर्शन में जिला पंचकूला में साइबर अपराधो से बचनें हेतु अलग-2 कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है इस जागरुकता को आगे बढाते हुए साइबर थाना प्रभारी योगविन्द्र सिंह नें आमजन को जानकारी देते हुए बताया कि आज की इस डिजिटल दुनिया में इंटरनेट और सोशल मीडीया का प्रयोग काफी बढ गया है हर व्यकित के पास मोबाइल, इंटरनेट तथा सोशल मीडिया से जुडा है और वह अपना हर काम ऑनलाइन के माध्यम कर रहे है परन्तु कुछ साइबर क्रिमनल जो इंटरनेट पर लोगो को को वेबकूफ बनाकर उनके साथ धोखाधडी को अन्जाम देते है ऐसे व्यक्तियो से सावधान रहनें की आवश्यकता है क्योकि कुछ साइबर क्रिमनल खुद को विदेशी बताकर सोशल मीडिया पर खुद को अच्छी जॉब या खुद को अच्छा बिजनैसमेन दिखाकर दोस्ती करते है ।
जिस कुछ लोगो इनकी बातों में आकर उनके साथ दोस्ती कर लेते है और फिर फेसबुक तथा व्टसअप के माध्यम से बातचीत करते है जब काफी दिनों तक आपस में बातचीत करते है फिर वह आपको गिफ्ट या आई फोन इत्यादि भेजनें के लिए कहते है और कहते है आपको बस कस्टम डयूटी देनी है ऐसे में आपको गिफ्ट, आई फोन इत्यादि के लालच में आकर कोई किसी भी प्रकार की कस्टम डयूटी भरने की जरुरत नही है क्योकि साइबर क्रिमनल आपसे धीरे-2 करके आपसे लाखो रुपये की राशि ठग लेते है ऐसे में किसी अजनबी पर विश्ववास ना करें और अगर कोई व्यक्ति आपको कस्टम डयूटी की डिमांड करता है तो सावधान हो जाए वह साइबर क्रिमनल है आपके साथ धोखाधडी कर रहा है ऐसे में किसी अन्जान व्यकित के साथ सोशल मीडिया पर दोस्ती ना करें ना ही किसी प्रकार की निजी जानकारी सांझा करें ।
ऐसे ही एक मामला पुलिस के सामने आया है जो कि साइबर क्रिमनल नें खुद लदन का स्थाई निवासी बताकर अपनें विश्ववाश में लेकर गिफ्ट भेजने के नाम पर लाखो रुपये की ठगी की है जिस पर पुलिस नें मामला दर्ज कर लिया है जिस मामलें में आगामी कार्रवाई की जा रही है ऐसे में साइबर थाना प्रभारी योगविन्द्र सिंह नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि कोई व्यकित आपको गिफ्ट देनें हेतु आपसे कस्टम डयूटी की डिंमाड करता है तो सावधान हो जाए साइबर क्रिमनल है आपके साथ धोखाधडी कर रहा है । ऐसे व्यकित से सावधान रहें और सुरक्षित रहें ।
खैर की लकडी चोरी करनें वालें 4 आरोपी गिरफ्तार
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 03 दिसम्बर :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस चौकी बरवाला कमलजीत सिह के नेतृत्व में कल दिनांक 02 दिसम्बर को छछरौली जंगल से खैर की लकडी चोरी करनें वालें 4 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियान की पहचान शारिफ पुत्र युसूफ वासी गाँव चिकन प्रताप नगर यमुनानगर, असलम पुत्र मीरुदीन वासी चिकन प्रताप नगर जिला यमुनानगर, अलमगिरी पुत्र गुलाब रसुल वासी गांव चिकन प्रतापनगर यमुनानगर तथा हासिम पुत्र समालदीन वासी गाँव नग्गल बिलासपुर यमुनानगर के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक 02.12.2022 को पुलिस को गुप्त सूचना मिली एक गाडी बॉलेरो जो कि छछरोली जंगल से खैर की लकडी चोरी करके आ रही है जिस बारे सुचना प्राप्त करके इन्चार्ज पुलिस चौकी बरवाला नें टोल प्लाजा की तरफ चैकिंग शुरु कर दी जो करीब 6.30 एएम पर आगे गाडी बोलेरो को रोककरक पुछताछ की गई जिन्होनें नें अपना नाम पता शारिफ तथा असलम बतलाया जिन्होनें कहा कि गाङी मे खैर की लकङी भरी है जिसको वह छछरौली से लेकर आये है पुलिस ने चारो व्यक्तियो को काबू किया जिनके पास से खैर की लकडी बारें पुछताछ की गई औऱ खैर की लकडी बारे लाईसेंन्स पुछा गया जिनके पास कोई लाइसेंस परमिट नही मिला ।
पुलिस नें मौका आरोपियान के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में धारा 379,411,120 बी, भा.द.स तथा भारतीय वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपियान को गिरफ्तार करके पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।
मोटरसाईकिल चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वाले, 2 काबू
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 03 दिसम्बर :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के मार्गदर्शन में डिटेक्टिव स्टाफ इन्चार्ज सतबीर सिंह के नेतृत्व में मोटरसाईकिल चोरी के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियान की पहचान आकाश उर्फ हड्डी पुत्र जोगिन्द्र वासी गाँव बुढनपुर सेक्टर 16 पंचकूला तथा सुनील कुमार पुत्र राम अवतार वासी इन्द्रिरा कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 01.12.2022 को पुलिस चौकी सेक्टर 16 में मोनू कुमार वासी इन्द्रिरा कालौनी सेक्टर 17 नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 30.11.2022 को उसनें अपनी मोटरसाईकिल होण्डा यूनिकोन को घर के सामनें घडा किया था औऱ सुबह उठकर देखा तो उसकी मोटरसाईकिल वहां से गायब मिली जिसको किसी अन्जान व्यकित के द्वारा चोरी कर लिया गया जिसको कही आसपास तलाश करनें पर नही मिली जिस बारे थाना सेक्टर 14 में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया गया ।
जिस मामलें मे आगामी कार्रवाई डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला के द्वारा अमल लाई गई जिस मामलें में मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अन्जाम देने वालें दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपियान से चोरी की हुई मोटरसाईकिल को बरामद करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।