कानून व्यवस्था बनाए रखने में नाकाम हुई खट्टर सरकार, ऐसी सरकार को एक दिन भी गद्दी पर रहने का अधिकार नहीं : सुरजेवाला
प्रदेश में अराजकता व जंगलराज- मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र के मंदिर में तिहरा हत्याकांड, मंदिर भी सुरक्षित नहीं
चंडीगढ़। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर के विधानसभा क्षेत्र के श्रीगोविंद धाम मंदिर में दो पुजारियों और एक सेवक की हत्या और मंदिर में लूटपाट को प्रदेश में फैली अराजकता और जंगल राज का जीता-जागता प्रमाण बताया है।
श्री सुरजेवाला ने कहा कि करनाल के मंगलौरा गांव में मंदिर में पुजारी विनोद शर्मा, रविन्द्र व सेवादार सुलतान की हत्या से साबित हो गया है कि भाजपा सरकार में कानून का शासन खत्म हो गया है और प्रदेश में बदमाश बेखौफ है, जिन्हें कानून का कोई भय नहीं है। उन्होंने कहा कि श्रीगोविंद धाम मंदिर में जिस प्रकार से बदमाशों ने तीन हत्याएं की, दो लोगों की जीभ काट दी और दानपात्र लूट लिया, उससे साफ जाहिर है कि अब खट्टर सरकार में ना मंदिर सुरक्षित हैं, ना मंदिर के पुजारी और ना ही मंदिर के दान पात्र। ऐसी सरकार को एक दिन भी गद्दी पर रहने का अधिकार नहीं है।
हरियाणा में बढ़ रही हत्याओं और अदालतों में हुई गैंगवार की घटनाओं का हवाला देते हुए श्री सुरजेवाला ने कहा कि पिछले चार सालों में प्रदेश में गैंगवार, फिरौती, रंगदारी व अदालतों में हत्याओं की वारदात लगातार बढ़ रही हैं, जो पहले प्रदेश में कभी नहीं हुई। इस सरकार की विफलता के कारण आज प्रदेश का कोई भी कोना सुरक्षित नहीं है और लोग भय में जीने को मजबूर हैं।
सुरजेवाला ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल के पास ही गृह मंत्रालय भी है। प्रदेश में हो रहे अपराधों के लिए सीधे मुख्यमंत्री जिम्मेदार हैं। अपराध रोकने में नाकाम मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपनी नाकामी छिपाने के लिए अपने कार्यकाल में सिर्फ अधिकारियों को बदलने का काम किया है।
भाजपा शासनकाल में प्रदेश में स्थापित हो चुके अराजकता और जंगलराज का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मुख्यमंत्री के पास गृह मंत्रालय होने के बावजूद मुख्यमंत्री के खुद के विधानसभा क्ष्रेत्र के लोग खुद को असुक्षित महसूस कर रहे हैं।
हत्या, बलात्कार, सामूहिक बलात्कार और अपहरण के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता जाहिर करते हुए श्री सुरजेवाला ने कहा कि समाचारों के अनुसार प्रदेश में जनवरी से जून तक 440 हत्या, 66 गैंग रेप व 603 बलात्कार के मामले सामने आ चुके हैं।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!