27 -28 को आयोजित होगा लायंस क्वेस्ट अवेयरनेस कार्यक्रम
रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 24 नवम्बर :
लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 321 -एफ द्वारा अलायन्स स्कूल जैतो में 27 व 28 नवम्बर को लायंस क्वेस्ट अवेयरनेस कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
डिस्ट्रिक्ट 321 -F लायंस क्वेस्ट अवेयरनेस चेयरमैन लायन शक्ति मित्तल एवं लायंज आई केयर सैंटर के चेयरमैन लायन राकेश रोमाना ने जानकारी देते हुए बताया इस कार्यक्रम के मुख्य शिक्षक डाक्टर ज्योति तोशनीवाल मुम्बई से ट्रेनिंग देने के लिए विशेष रूप से आ रहे है।
इस कार्यक्रम में मुख्य मेहमान डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन ललित बहल विशेष रूप से हाज़िर रहेंगे।प्रधान सपन कोठारी डायरैक्टर प्रदीप सिंगला व पूर्व प्रधान नरेश गर्ग ने आयोजित किए जाने वाले लायंस क्वेस्ट कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए कहा की आज के आधुनिक युग के स्कूली शिक्षा के इस ट्रेनिंग कार्यक्रम का बहुत महत्वपूर्ण योगदान है ।आज के युग में बॉलीवुड, मीडिया, फैशन, सूचनाओं के विभिन्न स्रोत, खर्च के लिए अधिक पैसे मिलना आदि इन सब ने आज के जीवन में नैतिक मूल्यों का ह्वास किया है। यह कार्यक्रम एक ऐसा साधन है जो उनको इस शिक्षा के माध्यम से उनको मार्गदर्शन देते हुए उचित परिस्थितियों से अवगत कराता है ताकि वे सही निर्णय ले सकें।
विश्व के लगभग 90 देशों के शिक्षाविद लायंस क्वेस्ट कार्यक्रम के माध्यम से सामाजिक एवं भावनात्मक शिक्षण कार्यक्रम का लगातार आयोजन करते हैं। यह कार्यक्रम आज के समय के लिए वैज्ञानिक रूप से तैयार किया गया है। इस कार्यक्रम के दौरान जैतो के कई स्कूलों के प्रतिनिधिगण मौजूद रहेंगे और प्रशिक्षण लेकर इसका लाभ आगे देंगे।