आपसी भाईचारे के साथ शांतिपूर्वक करें मतदान : डॉ. कुलदीप

  • कुलदीप बोले, भाईचारा बिगाडऩे वाली अफवाहों से बचें

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :

                        चिकित्सक  वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. कुलदीप ने ग्रामीणों का आह्वान किया है कि कल 25 नवंबर को सरपंच व पंच के लिए होने वाले मतदान में भाईचारा बनाए रखते हुए ज्यादा से ज्यादा मतदान करें। डॉ. कुलदीप ने कहा कि यह आपसी भाईचारे का चुनाव होता है, ऐसे में हमें पूरी से अपना भाईचारा बनाए रखना चाहिए। साथ ही मतदान प्रक्रिया में ड्यूटी देने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों का भी हमें पूरी तरह से सहयोग करना चाहिए ताकि शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हो सके।

                        डॉ. कुलदीप ने कहा कि शांतिपूर्वक मतदान अधिकारियों व कर्मचारियों के समक्ष हमारे भाईचारे की मिसाल कायम करेगा। उन्होंने कहा कि भाईचारे व शांतिपूर्वक मतदान आगे चलकर हमारे गांव के विकास में भी अहम रोल अदा करेगा। उन्होंने कहा कि चुनाव में हमें किसी भी तरह की अफवाह से बचना होगा। ऐसी अफवाहें हमारे भाईचारे को खराब करने का षडयंत्र रचती है।

            उन्होंने कहा कि चिकित्सक  समाज और  एसोसिएशन युवाओं से अनुरोध करते हैं कि नशे की लत  से दूर रहें और इस लोकतंत्र के महापर्व में जो नशा अन्य आदि प्रलोभन देकर वोटरों को लुभाते हैं उनको सही रास्ता दिखाने का काम करें। उन्होंने मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने का आह्वान किया।