हाउस टैक्स को लेकर नगर निगम बना भ्रष्टाचार का अड्डा : श्योराण
पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :
हिसार संघर्ष समिति ने हाउस टैक्स को लेकर नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार और लूट खैसोट की नीति पर गहरा रोष जताते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है। समिति के अध्यक्ष जितेंद्र श्योराण ने कहा कि एक तरफ तो नगर निकाय मंत्री व नगर निगम की ओर से विभिन्न स्थानों पर होर्डिंग लगाकर हाउस टैक्स को लेकर आमजन को जागरूक किया जा रहा है, जबकि जब शहर निवासी नगर निगम पहुंचते हैं तो यहां पर आलम कुछ ओर ही देखने को मिलता है।
हाउस टैक्स के नाम पर आम नागरिकों से भारी भरकम टैक्स वसूला जा रहा है। विशेष तौर पर हुडा विभाग के सैक्टरों में हाउस टैक्स को लेकर भारी गोलमाल है। उन्होंने कहा कि नगर निगम हुडा के प्लाटों पर उस दिन से हाउस टैक्स लगा रहा है, जिस दिन हुडा विभाग ने इन सेक्टरों को नगर निगम को हैंड ओवर किया था, जबकि यह टैक्स प्लाट होल्डर द्वारा प्लाट खरीदने के दिन से लगाना चाहिए। अगर नगर निगम इन प्लाटों पर हाउस टैक्स लगाना ही चाहता है तो उसकी प्रतिपूर्ति प्लाट होल्डर की बजाए हुडा विभाग से की जानी चाहिए।
श्योराण ने हाउस टैक्स को लेकर तत्काल के नाम से शुरू की गई सेवा पर भी सवालिया निशान खड़े किए। उन्होंने कहा कि तत्काल सेवा के नाम पर शहर निवासियों से पांच हजार रूपए वसूले जा रहे हैं और अगर ऑन लाइन भरने में कोई गलती हो जाती है तो वह कैंसिल हो जाता है और उपभोक्ता पर एक बार फिर से पांच हजार रूपए का आर्थिक भार पडऩा तय है। श्योराण ने चेतावनी दी कि नगर निगम हाउस टैक्स को लेकर अपनी व्यवस्था को दुरूस्त करे और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाए, अन्यथा शहरवासी कोई भी बड़ा आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे और हिसार संघर्ष समिति इसके लिए आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएगी।