हिसार जिले में लगातार बढ़ रहा है डेंगू का डंक

  • बुधवार को जिले में मिले में 17 नए डेंगू मरीज मिले
  • आधे से ज्यादा डेंगू संक्रमित 20 साल से कम उम्र के मिले

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :

                        जिले में डेंगू का डंक लगातार बढ़ता जा रहा है। जिले में आए दिन डेेंगू के मरीज मिल रहे हैं। बुधवार को जिले में डेंगू के 17 नए केस मिले हैं। जिले में अब तक मिले डेंगू मरीजों का आंकड़ा बढक़र 1550 पर पहुंच गया है। इसमें राहत वाली बात यह है कि 1403 डेंगू मरीज ठीक हो चुके हैं। जिले में अब डेंगू के एक्टिव केसों की संख्या 142 हो गई है। जिले में अब तक पांच लोगों की डेंगू से मौत भी हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार बुधवार को जिले में 17 नए डेंगू मरीज मिले हैं। बुधवार को मिले 17 डेंगू मरीजों में आधे से ज्यादा केस 20 वर्ष की कम आयु के हैंं।  इनमें 11 महीने के बच्चे से लेकर 41 वर्षीय व्यक्ति तक शामिल हैं।

यहां-यहां मिले डेंगू मरीज

                        बुधवार को मिले 17 डेंगू मरीजों में आदर्श कालोनी की 7 वर्षीय बच्ची, महाबीर कॉलोनी से 3 वर्षीय बच्चा, सातरोड खास गांव से 11 महीने का बच्चा, शिव कालोनी से 17 वर्षीय युवती, सूर्य नगर से 8 वर्षीय बच्ची, सूर्य नगर से 22 वर्षीय युवक, स्टाफ कॉलोनी से 17 वर्षीय युवक, मॉडल टाउन से 7 वर्षीय बच्चा, पीएलए से 41 वर्षीय व्यक्ति, महाबीर कालोनी से 34 वर्षीय महिला, मॉडल टाउन से 21 वर्षीय युवक, सेक्टर-9 से 4 वर्षीय बच्चा, आजाद नगर की गीता कॉलोनी से 13 वर्षीय बच्चा, अर्बन एस्टेट से 5 वर्षीय बच्चा, लाजपत नगर से 20 वर्षीय युवक, न्यू जवाहर नगर से 19 वर्षीय युवक तथा एकता नगर से 38 वर्षीय युवक शामिल है।

अब तक लिए जा चुके हैं 4931 सैंपल

                        स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार अब तक डेंंगू के 4931 सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें 1550 लोगों को डेंगू संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसमें सबसे बड़ी राहत वाली बात यह है कि 1403 डेंगू मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 142 एक्टिव केस हैं। पांच लोगों की डेंगू संक्रमण से मौत हो चुकी है। डेंगू संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार अभियान चलाए हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमें जहां लोगों को जागरूक कर रही है, वहीं क्षेत्रों में जाकर खड़े पानी में दवा आदि डालकर डेंगू के डंक को रोकने में लगी हुई है।