संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 21 नवम्बर :
आज उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि 9 दिसंबर को जेजेपी के पांचवें स्थापना दिवस पर भिवानी में होने वाली रैली को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में खासा जोश व उत्साह है। उन्होंने कहा कि वे अब तक सात जिलों का दौरा कर चुके है और रैली को लेकर पार्टी की तैयारियों जोरों पर चल रही है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भिवानी रैली ऐतिहासिक होगी। वे सोमवार को पंचकुला में जेजेपी की जिला स्तरीय बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने भिवानी रैली का न्यौता दिया और पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई।
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि हौसलों से संगठन मजबूत होता है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने हौसले और मेहनत के दम पर बहुत कम समय में सरकार में भागीदारी की है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा सरकार जनता के हित में कार्य कर रही है और हर गरीब को योजना का लाभ मिले इसके लिए लगातार प्रयासरत है। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि 9 दिसंबर को भिवानी रैली में अधिक से अधिक संख्या में पार्टी कार्यकर्ता पहुंचे। उन्होंने कहा कि यह रैली पार्टी कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा देगी और इससे संगठन को और मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं का सम्मान बढ़े इसके लिए रैली में पदाधिकारियों को भी कार्यकर्ताओ के बीच में बैठने की व्यवस्था की जाएगी।
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने इस मौके पर नवनिर्वाचित पंच-सरपंचों को बधाई दी और कहा कि कई बार चुनाव के दौरान आपसी मतभेद हो जाता है अब सरपंच बनने के बाद सरपंच को बिना भेदभाव व गुटबाजी के गांव में विकास कार्य कराने चाहिए जो कि उनका नैतिक दायित्व भी बनता है। उन्होंने कहा कि सबसे पहले गांव की मूलभूत सुविधाओं पर फोकस करें जिनमें गांव में जो भी जरूरी कार्य करवाने हो उन्हे प्रमुखता से करें।
दुष्यंत चौटाला ने सभी सरपंचों को गांव में ज्यादा से ज्यादा विकास कराने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस मौके पर काफी संख्या में सरपंचो ,पंचों ,पूर्व अधिकारियो एवं रविदास सभा से जुड़े काफी लोगो ने उपमुख्यमंत्री दुष्यन्त की मौजूदगी में जजपा का दामन थामा ।
आज की सभा मे जिला प्रभारी सतेंद्र राणा ,सह प्रभारी सुरजीत सोडा ,जजपा शहरी जिलाध्यक्ष ओपी सिहाग ,ग्रामीण जिला अध्यक्ष भाग सिंह दमदमा ,प्रदेश कार्यलय सचिव रणधीर सिंह ,अशोक शेरवाल , बलवंत राणा ,के सी भारद्वाज ,किरण पूनिया पार्टी के जिला पंचकूला के सभी पदाधिकारी , सभी हल्का अध्यक्ष , सभी पार्षद एवं सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे।