जालंधर में कारोबारियों पर दूसरे दिन भी रेड

                        इन्कम टैक्स विभाग के इंवैस्टीगेशन विंग द्वारा गुरु नानक मिशन चौक स्थित दैनिक सवेरा भवन तथा भवन के मालिक शीतल विज के घर, फैक्टरियों समेत उनके अन्य ठिकानों पर दूसरे दिन भी छापेमारी कर सर्च की जा रही है। इसके साथ ही शहर में मशहूर कारोबारी चंद्रशेखर अग्रवाल (मलिक मिडास कॉर्पोरेट पार्ट बिल्डिंग)के भगवान वाल्मीकि चौक स्थित दफ्तर व उनकी जी.टी.बी. नगर स्थित कोठी में  छापेमारी कल से जारी है। आई.टी. टीम द्वारा चंद्रशेखर अग्रवाल के लिंक में ही अवतार नगर की गली नंबर 13 में स्थित कपूर निवास में रहते पवन कपूर के घर समेत उसके दफ्तर में भी दबिश दी गई। 

शीतल विज, चंदर अग्रवाल और पवन कपूर के ठिकानों के रिकॉर्ड खंगाल रही टीम |  Income Tax Search is continue In Sheetal VIz, Property Dealer Chander, Wine  Contractor Kapoor Offices And Residence,
शीतल विज, चंदर अग्रवाल और पवन कपूर के ठिकानों के रिकॉर्ड खंगाल रही टीम

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंजाब(ब्यूरो) :

                        जालंधर में कारोबारियों पर दूसरे दिन भी रेड:शीतल विज, चंदर अग्रवाल और पवन कपूर के ठिकानों के रिकॉर्ड खंगाल रही टीम पंजाब के जालंधर में आयकर विभाग की रेड दूसरे दिन भी जारी है। आयकर विभाग की टीमें शीतल विज, प्रॉपर्टी कारोबारी चंदर अग्रवाल और शराब कारोबारी पवन कपूर के ठिकानों पर अपना सर्च अभियान चलाए हुए हैं।

PunjabKesari

                        बता दें कि उक्त जांच गुरुवार सुबह से जारी है। हिंदी अखबार ‘दैनिक भास्कर’ ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया है, जिसमें उसने शीतल फाइबर्स और उससे जुड़ी कंपनियोंरियल एस्टेट कारोबारी चंदर अग्रवाल और डिफेंस कॉलोनी में शराब ठेकेदारों के दफ्तर पर इनकम टैक्स की रेड का जिक्र किया है। भास्कर ने शराब सिंडिकेट पर रेड का गुजरात के साथ कनैक्शन बताया है। लिखा गया है कि गुजरात के चुनावी माहौल में 20 करोड़ रुपए की हवाला राशि मे जो लोग पकड़े गए थे उनके संबंध जालंधर के शराब व्यापारियों के साथ पाए गए है। भास्कर ने लिखा है कि देर रात को जालंधर में इनकम टैक्स की टीमों ने शीतल फाइबर्स  के मालिज शीतल विज के घर स्काईलार्क चौक स्थित आफिस तथा इंडस्ट्रियल एरिया की फैक्ट्रियों में रेड की। अखबार ने इस बात का भी जिक्र किया है कि जिन कंपनियों को सर्च में शामिल किया गया है कि उनकी सेल, बैंक खातों की ट्रासैक्शन , स्टॉक,इन्वेस्टमेंट और अचल संपत्ति का एनालिसिस किया जा रहा है।

                    आयकर विभाग की इस सर्च को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। कोई इसे गुजरात चुनाव से जोड़कर देख रहा है तो कोई इसे शीतल फाइबर्स द्वारा हाल ही में शुरू किए गए केबल नेटवर्क से जोड़ रहा है।

           केबल के विवाद में ही कई बार दोनों ग्रुपों में नौबत सिर फुटने तक भी पहुंच चुकी है। जिन कारोबारियों के घरों में आयकर विभाग ने सर्च अभियान चलाया है वह किसी न किसी रूप में में केबल नेटवर्क में साझेदार हैं। हालांकि सर्च करने आए अधिकारियों की तरफ से कुछ भी नहीं बताया जा रहा है।

           शहर में आयकर विभाग ने तीनों कारोबारियों के दफ्तरों, फैक्ट्रियों और संस्थानों के अलावा इनके नजीकियों के दफ्तरों में भी सर्च अभियान चलाया है। शहर में कुल 16 जगहों पर सर्च अभियान चल रहा है। देर रात आयकर विभाग की टीम ने प्रॉपर्टी डीलर चंदर के एक नजदीकी के घर पर भी डिफेंस कॉलोनी में सर्च की है। उससे भी आयकर विभाग के अधिकारियों ने पूछताछ की है और कुछ रिकॉर्ड कब्जे में लिया है। सूत्रों से यह भी पता चला है कि आयकर विभाग का जो सर्च अभियान चल रहा है वह कल भी जारी रहेगा।

आयकर विभाग के अधिकारियों की सुरक्षा के लिए कोठी में खड़ा जवान।
आयकर विभाग के अधिकारियों की सुरक्षा के लिए कोठी में खड़ा जवान।

           इनकम टैक्स टीमों को सबसे पहले आधी रात को जालंधर में तैनात किया गया था। इन टीमों को सीरियल नंबर जारी किए गए थे। जब आदेश मिले तो ये टीमें जिमखाना क्लब के सामने शीतल फाइबर्स के मालिक शीतल विज के आवास, स्काईलार्क चौक स्थित ऑफिस, इंडस्ट्रियल एरिया की फैक्ट्रियों में गईं।

           दूसरी टीमें चंदर अग्रवाल के मखदूमपुरा ऑफिस, जीटीबी नगर पहुंचीं। इसके साथ ही दीनदयाल उपाध्याय नगर व अशोक नगर में भी दबिश दी गई है। इन दोनों जगहों पर कंपनियों के मुलाजिम रहते हैं। इनके साथ ही डिफेंस कॉलोनी में शराब सिंडिकेट के ऑफिस में रेड की गई है।

           इस एक्शन को लुधियाना में जॉइंट डायरेक्टर इन्वेस्टिगेशन ऋषि कुमार, डिप्टी डायरेक्टर साहिल कुमार की टीमें शामिल रही हैं। देर रात तक टीमों ने कागजी जांच और कारोबारी रिकॉर्ड चेक किया।

यह किसी से छिपा नहीं है कि चंद्र अग्रवाल की आम आदमी पार्टी की सरकार में खासी पकड़ है और पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं के साथ उनके नजदीकी संबंध हैं। वहीं सिंडीकेट कार्यालय पर दबिश से शराब कारोबारियों में खासी हलचल है। आयकर विभाग के अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक यह छापा शनिवार तक जारी रहने की संभावना है। छापे के दौरान अशोक नगर स्थित एक छोटे से मकान में भी आयकर विभाग की टीमों ने सर्च किया है, जो चंद्र अग्रवाल के नजदीकी का मकान है।