एसपी ने पंचायत चुनाव में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश
पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट , हिसार – 11 नवंबर :
पंचायत चुनाव के दौरान कानून एवम् व्यवस्था बनाए रखने व चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के लिए पुलिस अधीक्षक हिसार लोकेंद्र सिंह के सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों और थाना प्रबंधकों को आदेश जारी किए हैं। एसपी ने कहा कि हिसार में पंचायत, पंचायत समिति व जिला परिषद के चुनाव होने है। पंचायत समिति व जिला परिषद 22 नवंबर और सरपंच व पंच के 25 नवंबर को को चुनाव के लिए मतदान होगा। पुलिस जिला हिसार में 6 खंड बनाए गए है। जिनमे हिसार -1, हिसार-2, बरवाला, उकलाना, अग्रोहा व आदमपुर है। इसलिए चुनाव के दौरान कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखना अत्यन्त आवश्यक है। निष्पक्ष, भय मुक्त व स्वतंत्र चुनाव करवाना पुलिस की पहली प्राथमिकता है। पंचायत चुनाव के दौरान विशेष सावधानी और सतर्कता बरतें। ग्रामीणों के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार कर उनका सहयोग लिया जाए और चुनाव में शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों के साथ सख्ती के साथ निपटा जाए।
डीएसपी व थाना प्रभारी करेंगे अपने क्षेत्र के गांवों का दौरा
एसपी ने कहा कि सभी पुलिस उप अधीक्षक, सम्बन्धित थाना प्रबन्धक और सम्बन्धित निरीक्षक अपने-अपने क्षेत्र के गांवो मे दौरा करेंगे और गांव वासियो को चुनाव के दौरान शान्ति व्यवस्था बनाए रखने व आचार सहिंता का पालन करने बारे विस्तारपूर्वक समझाएंगे और गांवो के अपराधिक प्रवृति के लोगं के बारे मे रिकार्ड चैक करेंगे। उनकी सूची बनाकर उनकी कार्य प्रणाली के बारे मे जानकारी प्राप्त करेंगे। गांव में अगर किसी भी प्रकार का विवाद हो तो उसके बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र ने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभिन्न मामलों में वांछित अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में ओर तेजी लाएं। नशीले पदार्थ, अवैध शराब का व्यापार करने वालो के खिलाफ कार्रवाई कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करें। चुनाव को प्रभावित करने वाली सभी तरह की गतिविधियों पर नजर रखे।