Demo

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला – 9 नवंबर  :

            विश्वास फाउंडेशन द्वारा गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से आज बुधवार को सेक्टर 6 के जनरल अस्पताल में 50 टीबी से ग्रस्त बच्चो को प्रोटीनयुक्त पोषक डाइट डोनेट की गई। विश्वास फाउंडेशन एक साल तक हर महीने इन बच्चो को प्रोटीनयुक्त पोषक डाइट देने का काम कर रहा है। संस्था द्वारा डाइट देने की प्रक्रिया अगस्त माह से शुरू की गई थी आज चौथी बार पोषक डाइट जरूरतमंदों को दी गई।

            विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा ने बताया कि यह सेवा विश्वास फाउंडेशन के अनुयायी समाजसेवी श्री अमित कवात्रा व उनकी धर्मपत्नी किरण कवात्रा ने अपनी बेटी पल्लवी कवात्रा की याद में दी। यह डाइट डॉक्टर राजेश राजू स्टेट टीबी ऑफिसर हरियाणा की मौजूदगी में दी गई। इस अवसर पर ज़िला टीबी सेल के कई कर्मचारी भी उपस्थित रहे।      

            टीबी के मरीजों को अतिरिक्त पोषण, सोशल, मोरल सपोर्ट व टीबी मुक्त भारत के लिए कम्युनिटी सपोर्ट देने का काम किया है। सरकार का मकसद है कि टीबी को साल 2025 तक खत्म करना है, ऐसे सराहनीय कदम में विश्वास फाउंडेशन भी सरकार के इस फैसले के साथ है। इस मौके पर विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास के अलावा वाईस प्रेसीडेंट साध्वी शक्ति विश्वास, मंजुला गुलाटी, ऋषि सरल विश्वास भी मौजूद रहे। इसके साथ साथ ही टीबी के मरीज़ो को प्रतिदिन 15-15 मिनट सुबह शाम मेडिटेशन व योगाभयस करने की सलाह भी दी गई। 

Comments are closed.

© 2024 Demokratic Front. Hosted at Server Plugs.