डेंगू की रोकथाम के लिए चेंबर ऑफ़ कॉमर्स द्वारा प्रशासन को दिए गए सुझाव
सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर :
यमुना नगर-जगाधरी चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रधान डॉ एम के सहगल ने जानकारी देते हुए बताया कि गत दिवस चैम्बर के सदस्यों द्वारा यमुनानगर जिले में डेंगू के बढ़ते प्रभाव बारे विचार विमर्श किया गया। जिसके लिए उन्होंने उप म्युनिसिपल कमिश्नर व सिविल सर्जन यमुना नगर को पत्र भेज कर प्रार्थना कि है कि डेंगू के रोकथाम के लिए जगह-जगह बोर्ड लगाए जाने चाइये, जिससे आमजन में जागरूकता बढ़े व पार्कों व खुली जगह पर अच्छे से फोगिंग भी कराई जानी चाइये तांकि जल्द ही डेंगू की रोकथाम हो।
उन्होंने बताया क़ि प्रशासन द्वारा किये गए सार्थक प्रयासों की हम सराहना करते है परन्तु इसके ऊपर ओर अधिक ध्यान दिया जाना चाहिए।चैम्बर के सचिव शिवम् सलूजा ने बताया कि जगह-जगह पर जागरूकता रैली, औधोगिक व् आवासीय क्षेत्रो, बाज़ारो की और बेहतर ढंग से सफाई कराई जानी चाहिए तांकि गंद व पानी ज्यादा समय तक एक जगह खड़ा ना रहे।
चैम्बर के पूर्व सचिव वरिंदर मेहंदीरत्ता ने बताया क़ि ये हम सब क़ि सामूहिक जिम्मेवारी है क़ि हम सब डेंगू क़ि रोकथाम के लिए प्रयासरत रहे व अपने संस्थानों, उधोगो व क्षेत्रो में सफाई का और अधिक ध्यान रखे।पूर्व प्रधान सुभाष महाजन व चेम्बर सदस्य कपिल गुप्ता ने कहा कि अधिकारियो द्वारा जल्द ही और अधिक सार्थक प्रयास किये जाये ताकी गंभीरता से इस समस्या का सुलझाव किया जा सके।