सुकेश चंद्रशेखरण के खुलासे के बाद आम आदमी पार्टी द्वारा राज्यसभा के नामांकनों की गहराई से जांच जरूरी : कांग्रेस
राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :
पंजाब कांग्रेस ने सुकेश चंद्रशेखरण के उन खुलासों की विस्तृत जांच किए जाने की मांग की है कि दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन ने राज्यसभा के नामांकन हेतु 50 करोड़ रुपए ऑफर किए थे।
पार्टी ने आरोप लगाया कि यह आरोप पहले से जगजाहिर हैं कि पंजाब में भी राज्यसभा की टिकटों को बेचा गया था।
सुकेश के आरोपों पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए, पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने कहा कि सिर्फ इसलिए क्योंकि आरोप उस व्यक्ति द्वारा लगाए गए हैं, जो पहले से जांच के घेरे में हैं, इसका अर्थ यह नहीं है कि उन्हें खारिज किया जाए।उन्होंने कहा कि आरोपों की विस्तृत जांच की जानी चाहिए, जिसमें पंजाब में भी आम आदमी पार्टी द्वारा राज्यसभा के नामांकनों को शामिल किया जाना चाहिए।
वड़िंग ने जिक्र किया कि उस समय भी सवाल उठे थे, जब आप ने राजनीतिक तौर पर अज्ञात लोगों को राज्यसभा के लिए नामांकित किया था, जिनकी तब राजनीति में कोई रुचि भी नहीं थी और विधानसभा में आप का पूर्ण बहुमत होने के चलते वे बिना किसी विरोध के चुने गए।
उन्होंने कहा कि कम-से-कम 3 उम्मीदवारों का चुनाव और नामांकन अभी तक सबके लिए हैरानी का विषय था, खासतौर पर उन लोगों के लिए जिन्होंने आप के लिए अपना खून व पसीना बहाया।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अब बिल्ली थैले से बाहर आ चुकी है और जब पंजाब से राज्यसभा के नामांकनों को देखा जाए, तो सुकेश चंद्रशेखरण द्वारा लगाए गए कुछ गंभीर आरोपों और खुलासों की गहराई से जांच किए जाने की जरूरत है। यहां तक कि आप के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी पार्टी द्वारा राज्यसभा के कम से कम तीन नामांकनों पर सवाल किए थे।
वड़िंग ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा सुकेश के आरोपों को खारिज करने को लेकर भी चुटकी ली है कि कस्टडी के दौरान किसी से किसी के लिए कुछ भी कहलवाया जा सकता है। यह उसी तरह है, जिस प्रकार इनकी सरकार द्वारा पंजाब में कस्टडी में चल रहे लोगों से बयान लेकर विरोधियों को झूठे केस में फसाया जा रहा है।