जीरकपुर में अथर्व जन कल्याण फाउंडेशन का पहला रक्त दान शिविर 6 नवंबर को

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, जीरकपुर 2 नवंबर :

            अथर्व जन कल्याण फाउंडेशन द्वारा रविवार (6 नवंबर) को सामुदायिक केंद्र, गोगामाड़ी के सामने, पभात गांव, जीरकपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, चंडीगढ़ (जीएमसीएच-32) की मेडिकल टीम सुबह 10 से शाम 5 बजे के बीच रक्तदान शिविर का संचालन करेगी।

            अथर्व जन कल्याण फाउंडेशन के निदेशक, श्री कृष्ण कुमार और सुरुचि शर्मा ने कहा, “हमें 6 नवंबर को जीरकपुर में पहले रक्तदान शिविर की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। शिविर के दौरान एक लंगर भी आयोजित किया जाएगा। शिविर में कई स्थानीय गणमान्य लोग शामिल होंगे। हमारा लक्ष्य लड़कियों, महिलाओं और बच्चों के लिए प्राथमिकता के आधार पर मुफ्त स्वास्थ्य शिविर, शैक्षिक व कल्याणकारी कार्यक्रम चलाना है।

            उन्होंने कहा कि अकुशल महिलाओं के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण और अन्य सेवाएं हमारा पहला 

धयेय रहेगा। एक अन्य प्राथमिकता क्षेत्र उन लोगों के लिए वृद्धाश्रम की सुविधा प्रदान करना है जो अकेले रह रहे हैं और अनाथ बच्चों का कल्याण भी फाउंडेशन की सूची में शामिल है।