जालंधर की अंजलि की हत्या का आरोपी जगरूप दो दिन के पुलिस रिमांड पर
राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :
पंजाब में जालंधर के नूरमहल की अंजलि (21) की हत्या के मामले में मंगलवार को होशियारपुर के जगरूप सिंह (24) को चंडीगढ़ के सेक्टर 26 थाना पुलिस ने जिला अदालत में पेश किया। यहां उससे हत्या की वारदात से जुड़ी अहम जानकारियां जुटाने और मृतका के मोबाइल फोन की रिकवरी के लिए उसके रिमांड की मांग की गई। अदालत ने पुलिस की दलीलें और रिमांड पेपर देखने के बाद उसका 2 दिन का रिमांड मंजूर किया। पुलिस जांच में अभी तक सामने आया है कि अंजलि और जगरूप रिलेशनशिप में थे। अंजलि उस पर शादी का दबाव बना रही थी जिसके चलते उसने अंजलि की गला दबा कर हत्या की। अंजलि के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी गला घुटने से मौत की बात सामने आई थी। पुलिस के मुताबिक, 27 अक्तूबर को जगरूप अंजलि को जालंधर बस स्टैंड से चंडीगढ़ के सेक्टर 43 स्थित बस अड्डे लेकर पहुंचा था।
यहां ऑटो लेकर सुखना लेक आया। रात के समय वह सुखना लेक के पीछे गार्डन ऑफ साइलेंस के पास जंगली क्षेत्र में चले गए। यहां उसने अंजलि की गला घोंट कर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी वापिस अपने घर आ गया था। अंजलि के परिवार ने पुलिस पूछताछ में बताया था कि उनकी बेटी का जगरूप सिंह के साथ रिलेशन था। जिसके बाद उसका पता लगाया गया। जालंधर के गांव सागर पुर निवासी मृतका के पिता कुलबीर राम की शिकायत पर यह केस दर्ज किया गया है।
अंजलि का मोबाइल फोन घटनास्थल से गायब था। वहीं, पर्स, कैश, डायरी आदि सामान वहीं मिल गए। बैग में मौजूद डायरी से ही पुलिस ने उसके परिवार से संपर्क किया था। मौके पर फोरेंसिक टीम भी पहुंची थी और मृतका के सैंपल तथा अन्य चीजों के नमूने इकट्ठे किए गए थे। अंजलि जालंधर में एक ब्यूटी पार्लर में जॉब करती थी और घर से 27 अक्तूबर को सुबह 11 बजे यह कह कर निकली थी कि वह चर्च जा रही है। इसके बाद शुक्रवार दोपहर लगभग 1 बजे उसकी चंडीगढ़ में लाश पाई गई।