गुरप्रीत चहल ने गांव मिठड़ी में समर्थकों के साथ किया डोर टू डोर
वरिन्दर जिन्दल, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालावाली – 01 नवंबर :
जोन नंबर 21 से इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के उम्मीदवार गुरप्रीत चहल ओढ़ा ने सैकड़ों समर्थकों के साथ गांव मिठड़ी में डोर टू डोर कर लोगों से वोटों की अपील की। जिला परिषद के उम्मीदवार गुरप्रीत चहल ने गांव में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जनता सबसे बड़ी ताकत है वह जिसे चाहे कुर्सी पर बैठा सकती है और जिसे चाहे उतार सकती है।
उन्होंने कहा कि जनता ने जिस विश्वास के साथ उन्हें उम्मीदवार बनाया है वह उस पर पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उनकी पहली प्राथमिकता पुरे जोन का समान रूप से विकास करना रहेगा। अगर जनसमर्थन मिला तो जोन की सभी समस्याओं का समाधान करवा कर लोगों को राहत पहुंचाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि सभी कार्यों के लिए आप लोगों में से एक कमेटी बनाई जाएगी और कमेटी के निर्णय के अनुसार ही कार्य करवाए जाएंगे ताकि विकास कार्यों में किसी प्रकार से भेदभाव की गुंजाइश ना रहें। उन्होंने गांव मिठड़ी के लोगों को विश्वास दिलाया कि वो उनके सुख दुख में हमेशा साथ रहेगें।
इस अवसर पर उनके साथ विनोद अरोड़ा, मंदर सिंह सरा, बलविंदर सरा, भूप सिंह मल्हान, गुरमेल सिंह सालमखेड़ा, गुरचरण सिंह कल्लोवाला, जगसीर समाग, नछतर सिंह मिठड़ी, मघर सिंह, केवल मल्हान, गुरलाल सिंह, डा. बहाल सिंह, दुर्गा दास, ओमप्रकाश मल्हान सहित सैकड़ों लोग