Sunday, December 22

संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, रोहतक 31‌अक्तुबर :

                        आज रोहतक जिले के पोस्टगजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल स्टडीज यानी पीजीआई में 4 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए विजिलेंस की टीम ने अजय कुमार निवासी चंडीगढ़ और राज कुमार निवासी रोहतक को रंगे हाथों पकड़ा है। रिश्वत लेते हुए पकड़े गए अजय कुमार और राज कुमार को विजिलेंस की टीम अपने साथ दिल्ली ले गई है।

                        विजिलेंस की इस कार्रवाई से पूरे र्कायालय में सनसनी मची है। कोई भी इस मामले में कुछ भी बोलने से दूर भाग रहा है। बताया जा रहा है कि अजय कुमार और राज कुमार लंबे समय से नौकरी दिलवाने की आड़ में मोटी रकम रिश्वत में ले रहे थे। बताया जा रहा है की एक क्लर्क जिसका नाम संदीप सांगवान है वो भी इस मामले में मिला हुआ है,जो अभी के लिए फरार है। इसके अलावा और भी छापेमारी की जा रही है, और ज्यादा छानबीन करने पर पता चला है की सुधीर कुमार निवासी जीरकपुर और संदीप बिश्नोई निवासी फतेहाबाद भी इस रिश्वत के आरोप में मिला हुआ है। अभी के लिए सुधीर कुमार भी फरार बताया जा रहा है और उसके जीरकपुर फ्लैट पर भी छापेमारी की गयी है ।

            आयुषी नाम की एक लड़की को भी गिरफ्तार किया गया है जिसने रिश्वत देके कम्प्यूटर ऑपरेटर की नौकरी ज्वाइन की है, अभी फ़िलहाल के लिए उसकी जाँच चल रही है । उसके अलावा 3 से 4 युवक और इस मामले में संदिग्ध पाए गए है जिनकी अभी तलाश चल रही है।