टूटी सड़कें बढ़ती मंहगाई से परेशान जनता वोट की ताक़त से जुमले बाजों को दिखाएंगी आईना : अकरम खान
कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली – 28 अक्तूबर :
पूर्व डिप्टी स्पीकर अकरम खान ने जिला परिषद वार्ड नंबर छह से कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार नरवैल सिंह ( स्वगीर्य कर्मबीर सिंह के भाई) के पक्ष में लेदी गांव में डोर टू डोर चुनाव प्रचार किया। जिसमें कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस दौरान अकरम खान ने लेदी के रविदास मंदिर में शिष नवाया।
इस दौरान पूर्व डिप्टी स्पीकर ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जिले की टूटी सड़कें व बढ़ती मंहगाई से परेशान जनता ज़िला परिषद चुनाव में वोट की ताक़त से इस जुमले बाजों की सरकार को करारा जवाब देने की तैयारी में है। उन्होंने कहा घाड क्षेत्र को जोड़ने वाला शेरपुर से डारपुर सड़क मार्ग की खस्ता हालत पिछले सात साल से सबके सामने है। गरीब मजदूर किसान को इस समय बढ़ती मंहगाई में परिवारों का पेट पालना बहुत मुश्किल हो गया है।
प्रैट्रोल डीज़ल खाद्य पदार्थों के दाम आसमान छू रहे हैं। युवाओं को रोजगार देने के दावे करनी वाली भाजपा सरकार ने युवाओं को रोजगार देने की ब्जाय रोजगार छिनने का कार्य किया है। इतिहास में यह पहली बार हुआ है किसी सरकार ने नौकरियों पर लगे युवाओं को बाहर का रास्ता दिखाया है। इस सरकार में आज तक जितनी भी भर्तियां हुई है कोई भी भर्ति ऐसी नहीं जिसका पेपर लीक ना हुआ है। इससे साफ जाहिर है सरकार को चलाने वाले अपने लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए खुद ही पेपर लीक कराते हैं। जनता के अंदर सरकार के प्रति गहरा रोष है जो कि पंचायत व जिला परिषद चुनावों के दौरान जनता सरकार के खिलाफ वोट कर अपना रोष जाहिर करेगी।
इस मौके पर विक्रम सिंह, यजुविन्दर सिंह काका, संदीप डब्बु,हैरी तिहाणो, जरनैल सिंह, सुरेन्द्र अर्जुन माजरा,प्रदीप शर्मा छछरौली, अनस खदरी आदि मौजूद रहे।