जिला परिषद वार्ड नंबर 10 से भाजपा उम्मीदवार जयचंद कश्यप भारी जनसमर्थन से विजयी होंगे : कंवरपाल गुर्जर
सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 27 अक्तूबर :
यमुनानगर जिला में पंचायती राज चुनाव के अन्तर्गत 30 अक्तूबर 2022 को जिला परिषद के पद के लिए होने वाले चुनाव को लेकर प्रदेश के शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने भाजपा समर्थित उम्मीदवारों के समर्थन में जनता से वोट डालने की अपील की है।शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने जिला परिषद वार्ड नम्बर 10 के गांव याकूबपुर, शेरपुर, चुहडपूर ,सिंहपुरा, भीलपुरा, शाहजहांपुर,जैधर,जैधरी,खदरी,आदि दर्जनो गावों में जनसम्पर्क किया,जिला परिषद के वार्ड नम्बर 9 के गाँव खदरी में भाजपा उम्मीदवार जयचंद कश्यप के समर्थन में विशाल चुनावी सभा में बोलते हुए शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि भाजपा द्वारा चलाई गई जनहित नीतियों एवं जन कल्याणकारी योजनाओं के कारण लोगों में भाजपा के प्रति गजब का उत्साह व जोश देखने को मिल रहा है।
जिसके चलते जिला में भाजपा समर्थित सर्वाधिक उम्मीदवारों को जीत अवश्य मिलेगी और जिला परिषद एवं ब्लाक समितियों के चेयरमैन भी भाजपा के ही बनेगेंं। इसलिए उन्हें पूरा विश्वास है कि जनता भाजपा के विकास एवं भ्रष्टाचार पर लगाम के कारण भाजपा समर्थित उम्मीदवारों को भारी मतों से जिताने का काम करेंगी। शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री ने लोगों को कहा कि जिला परिषद के वार्ड नम्बर 10 के उम्मीदवार जयचंद कश्यप मेहनती व ईमानदार उम्मीदवार हैहरियाणा में भाजपा के 8 साल के शासन से लगातार सेवा, सुशासन एवं गरीबों व हर वर्ग के उत्थान के साथ प्रदेश प्रगति के स्वर्णिम पथ पर अग्रसर हो रहा है।
केन्द्र सरकार ने अपने 8 साल के कार्यकाल में देशहित में ऐतिहासिक निर्णय लिए और जनकल्याण के लिए अनगणित योजनाएं लागू कर देश की दशा-दिशा सुधारने का बहुत बड़े कार्य किये, जिससे देश विश्व के अग्रणी देशों की श्रेणी में शूमार होने से बड़ा कीर्तिमान स्थपित हुआ।भाजपा के विकास कार्यों की बदौलत जनता भाजपा समर्थित उम्मीदवारों को अपना मत अवश्य देगी। भाजपा ने अपने शासनकाल में सबसे पहले शासन एवं प्रशासन तंत्र में फैले भ्रष्टाचार एवं भाईभतीजावाद को जड़ से समाप्त कर दिया है।
शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने लोगों से अपील की कि वे जिला परिषद के वार्ड नम्बर 10 में जयचंद कश्यप को भारी मतो से भाजपा उम्मीदवार उम्मीदवारों को अपना सहयोग, समर्थन एवं आर्शीवाद दें और मैं आपको आश्वासन देता है कि विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा के विकास कार्यों, नीतियों एवं जनकल्याण की योजनाओं के कारण विपक्षी दलों में बौखलाहट है और वे इस कारण लोगों में भ्रामक बातें फैला रहे हैं, क्योंकि विपक्षी दलों के पास लोगों से वोट मांगने का कोई मुददा ही नहीं हैं जिससे वे जनता से वोट मांग सकें। लेकिन जनता समझ चुकी है कि भाजपा बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवाने में विश्वास रखती है।
शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री ने बताया कि भाजपा से जुड़े वरिष्ठï नेतागण एवं कार्यकर्ता दिन-रात कड़ी मेहनत कर लोगों के बीच जाकर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों की बारीकी से जानकारी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला में भाजपा जिला परिषद का चुनाव अपने चुनाव चिन्ह कमल के फूल पर चुनाव लड़ रही है, इसलिए पार्टी के छोटे से लेकर बड़े कार्यकर्ता तक की जिम्मेवारी बन जाती है कि भाजपा समर्थित जिला परिषद के सदस्यों को अपना पूरा सहयोग दें ,भाजपा की केन्द्र में सरकार है,प्रदेश में भाजपा की सरकार है व अब जिला परिषद में भी भाजपा की सरकार बनेगी।