कोलाज मेकिंग प्रतियोगिता में नवनीत ने मारी बाजी

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट,  यमुनानगर  –  27 अक्तूबर :

डीएवी कॉलेज फॉर गर्ल्स में अक्टूबर  के महीने में महिला.शक्ति का प्रतीक विषय पर कोलाज मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता का आयोजन कॉलेज की प्राचार्य डॉ मीनू जैन के कुशल मार्गदर्शन में और कॉलेज के वीमेन सेल की संयोजक डॉ मीनाक्षी सैनी की गहन निगरानी के तहत किया गया।

फोटो : सुशील पंडित

प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में संगीता गोयल, डॉ सुरिंदर कौर और डॉण् मोनिका शर्मा ने अहम भूमिका निभाई ! छात्राओं ने विभिन्न रंगों का उपयोग करके अपनी रचनात्मकता का उत्साहपूर्वक प्रदर्शन करते हुए भाग लिया। सभी प्रविष्टियाँ प्रशंसा के योग्य थीं लेकिन विभिन्न सदनों से तीन को सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया ! बी कॉम द्वितीय वर्ष की नवनीत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बीकॉम प्रथम वर्ष की अनुष्का गर्ग और बीए तृतीय की ईशा ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है।

 इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्य डॉ मीनू जैन ने छात्राओं को अपने जीवन में सत्य और अहिंसा के मूल्यों का पालन करने और राष्ट्र के जिम्मेदार नागरिक बनने की सलाह दी और प्रोत्साहित किया। डॉ मीनाक्षी सैनी ने कहा कि जीवन अनमोल पलों का एक खूबसूरत कोलाज है, जिसे जब एक साथ जोड़ दिया जाता है तो एक अनूठी कृति बनती है। डॉ मीनू जैन ने विजेताओं को प्रमाण पत्र और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राध्यापिका पारुल, पूजा सिधवानी, डॉ योगिता गुप्ता, डॉ मीनू गुलाटी, प्रियंका व नीलम ने संयुक्त रूप से योगदान दिया !