बाल कुंज से बच्चियों के लापता होने का सिलसिला लगातार जारी
- चार साल पहले भी दो नाबालिग हो गई थी फरार
कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली – 25 अक्तूबर :
बालकुँज छछरौली में चार दिन पहले आई 16 वर्षीय लड़की अचानक कहीं गायब हो गई। बाल कुंज प्रशासन ने मामले की पुलिस में शिकायत देकर खानापूर्ति कर ली है। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बाल कुंज अधिक्षक राजेन्द्र बहल ने पुलिस को दी शिकाय मे बताया कि 19 अक्टूबर को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के आदेश पर बालकुंज छछरौली में एक 16 वर्ष की लड़की को लाया गया था। जोकि 23 अक्टूबर की शाम से गायब है। जिसको आसपास काफी तलाश भी किया गया लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया। तलाश करने पर उन्होंने शिकायत छछरौली पुलिस को दी। छ्छरोली पुलिस ने शिकायत के आधार पर धारा 365 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पहले भी कई बार हो चुके इस तरह के मामले
बाल कुंज छछरौली अक्सर चर्चाओं में बना रहता है। यह कोई पहला मामला नहीं है कि बालकुंज से लड़की लापता हो हुई है। इससे पहले भी 2019 में दो नाबालिग लड़कियां दिवार फांदकर बालकुंज से फरार हो गई थी। हालांकि दोनों लड़कियों को चौबीस घंटे तलाश कर लिया गया था। जिसके बारे में क्षेत्र में काफी चर्चा हुई थी कि आखिर बालकुंज स्टाफ इतनी लापरवाही कैसे कर सकता है कि बालकुंज से जवान बच्चियां चली जाती है और इनको कानों कान खबर नहीं लगती। इस बार भी मामला बहुत ही गंभीर है। बाल कुंज प्रशासन की यह बड़ी लापरवाही है। इस तरह बालकुंज से फरार बच्ची के साथ कोई भी अनहोनी हो सकती है। ऐसे लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।