Police Files, Panchkula – 22 October, 2022
ऑनलाइन खरीददारी करते समय साइबर अपराधियो से रहे सावधान : पुलिस उपायुक्त पंचकूला
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 22 अक्तूबर :
पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह नें जानकारी देते हुए बताया कि आज के इस इंटरनेट युग में हमे साइबर धोखाधड़ी से जुडे अपराधो से सर्तक रहनें की आवश्यकता है और साइबर अपराधी हर रोज ठगी के नए -2 ठगी के तरीके अपनाकर लोगो को जाल में फंसाकर साइबर ठगी को अन्जाम देते है अक्सर इंटरनेट पर सस्ते दामों या भारी छूट पर हम आनलाइन खरीददारी करते है और ऐंसे में हम तुरन्त आनलाईन पेमेंट कर देते है ऐसे में किसी भी अन्जाम वेबसाइट से ऑनलाइन शॉपिंग करनें से बचें । अन्जान वेबसाइटों से कभी भी अग्रीम भुगतान ना करें क्योकि खासकर भुगतान हो जाने के बाद उत्पाद मिलने की संभावना ना के बराबर होती है ।
इसलिए हमे हमेशा सुरक्षित वेबसाइटों से ही खरीददारी करनें चाहिए और जिस वेबसाइट से आप खरीददारी कर रहे हो उसे सुनिश्चित कर लें कि वेबसाइट चेकआउट ब्राउज़र में एक छोटा लॉक आइकन या ‘https’ दिखाएं, यह दर्शाता है कि लेन देन सुरक्षित हैं । किसी अन्जान व्यकित के साथ किसी प्रकारी की निजी जानकारी शेयर ना करें क्योकि साइबर अपराधी आपको किसी प्रकार का लोभ लालच इत्यादि बताकर या खुद को किसी बैक कर्मचारी बताकर आपसे निजी जानकारी हासिल करके साइबर ठगी को अन्जाम देते है ।
पुलिस उपायुक्त नें बताया कि जब भी किसी प्रकार का आपके फोन पर ओटीपी आता है तो उस मैसेज को ध्यानपूर्वक पढे कि उस ओटीपी का उद्देश्य क्या है और इसके अलावा किसी नकली ऐप/वेबसाइट द्वारा धोखाधड़ी किए जाने की स्थिति में, आगे के लेन-देन को रोकने के लिए कार्ड/खाता/यूपीआई सेवा को ब्लॉक करने के लिए तुरंत अपने बैंक को कॉल करना चाहिए । इसके अलावा साइबर फ्रॉड घटित होनें पर तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930, साइबर क्राइम पोर्टल https://cybercrime.gov.in और नजदीकी पुलिस थाना में सूचना दें ।
डीसीपी पंचकूला नें जिलावासियो, पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियो को दी दीपावली की शुभकामनाए
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 22 अक्तूबर :
पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह नें दीपोत्सव ‘दीपावली‘ के शुभ अवसर पर जिलावासियो, पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियो को दीपावली हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देतें हुए कहा कि दीपावली प्रत्येक भारतीय के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण त्यौहार होता है । दीपावली के त्यौहार में हर कोई व्यक्ति अपने से जुड़े लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हैं और उनकी सुख-समृद्धि की कामना करते हैं ।
डीसीपी नें सभी पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियों को सबोधिंत करते हुए कहा कि दीपावली के त्योहार पर कानून व्यवस्था बनाएं रखनें हेतु शहर में सुरक्षा के विशेष बंदोबस्त किए गये है और बाजारों में लगे स्पेशल नाकों व तंग गलियो में पैदल पेट्रोलिंग हेतु पुलिस टीम को तैनात किया गया इसके साथ ही शहर से लगते 09 बार्डर नाकों द्वारा हर आनें जानें वाले व्यकित और वाहन को निगरानी हेतु सख्त निर्देश दिए गये है और सबंधित थाना व चौकी प्रभारी अपनें -2 अधिकार क्षेत्र में बाजारों,मार्किट इत्यादि में ज्यादा से ज्यादा गस्त औऱ एरिया में ढाबो, रेस्ट्रोंन्ट, धर्मशालाओ इत्यादि को अच्छे तरीके से चैक करनें हेतु आदेश दिए गये है ।
डीसीपी नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि किसी प्रकार से अवैध असामाजिक गतिविधि से बचें क्योकि पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर शराब पीनें तथा हुडदंग बाजी करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हेतु अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत करीब 40 आरोपियो को अवैध गतिविधि (सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलना, शराब पीना या शराब पीकर हुडदंगबाजी करना) इत्यादि में गिरफ्तार किया गया है । जिस अभियान के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है ।
पुलिस नें दीपावली त्योहार के उपलक्ष पर सुरक्षा व्यवस्था के मध्यनजर, 24 राइडर ,14 पीसीआर तथा 25 क्यूआरटी तथा संबधित थाना व पुलिस चौकी द्वारा पेट्रोलिगं गस्त व निगरानी की जायेगी ताकि किसी प्रकार से अवैध असामाजिक गतिविधि उत्पन्न ना हों ।
इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि बाजारों में खरीददारी करते समय वाहनों को सही जगह पर पार्क करें और सडक किनारें या सडक के बीच इत्यादि में वाहन को पार्क ना करें ।
पंचकूला पुलिस को मिली कामयाबी, चेन स्नेचिंग की वारदात करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 2 गिरफ्तार
- करीब 10 वारदातों का खुलासा
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 22 अक्तूबर :
पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह नें जानकारी देते हुए बताया कि पंचकूला पुलिस को स्नेंचिग वारदातों को अन्जाम देनें वाली गिरोह का पर्दाफाश करनें में कामयाबी मिली है । क्राइम ब्रांच सेक्टर 19 इंस्पेक्टर राजेश कुमार व उसकी टीम द्वारा स्नैचिंग की वारदातों को अन्जाम देनें वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान सोनू अंसारी पुत्र अकबर अली वासी इन्द्रिरा कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला तथा आरिफ पुत्र अकिल वासी गाँव रामपुर मनीहारण जिला सहारनपुर उतर प्रदेश के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 17.10.2022 को समय करीब 12.50 पी.एम पर महिला हिना वासी सेक्टर 11 पंचकूला जब वह स्कूल से बच्ची लेनें के लिए जा रही थी तभी पैदल चलते हुए के गले से करीब 1 तोला सोना की चेन स्नैंचिग की वारदात हुई थी । जिस वारदात को उपरोक्त आरोपियो नें मिलकर अन्जाम दिया था । जिस वारदात बारे थाना में प्राप्त सूचना पर भारतीय दंड सहिता 1860 की धारा 379-ए के तहत मामला दर्ज किया गया था ।
पुलिस उपायुक्त नें स्नेचिंग वारदातों को देखते हुए क्राइम ब्रांच यूनिटो के साथ मीटींग आयोजित करके योजनाबद्व तरीके से चेन स्नेचर्स के ख़िलाफ सख्त कार्रवाई करनें हेतु साइबर एक्सपर्ट, सीसीटीवी फुटेज सहित तकनीकी साधनों व अन्य मुखबरी सूचनाओं के आधार पर कार्रवाई हेतु निर्देश जारी किये गये थें ।
इन्सपेक्टर क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 राजेश कुमार के नेतृत्व में उसकी टीम द्वारा कल दिनांक 21 अक्तूबर 2022 को स्नैचिंग की वारदातों को अन्जाम देनें वालें दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होनें पंचकूला से करीब 5 स्नैचिंग और करीब 5 वाहन चोरी की वारदातों का खुलासा किया है।
इन्सपेक्टर क्राइम ब्रांच नें बताया कि उपरोक्त दोनों आरोपी चोरी के वाहनो का प्रयोग करके स्नैचिंग वारदातो को अन्जाम देते थें जिन आरोपियो से करीब 5 वाहनों को बरामद किया गया है आरोपियो को पेश अदालत 02 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा ताकि आरोपियो से अन्य स्नैचिंग या चोरी की वारदातों को खुलासा व मामलों में बरामदी की जा सके ।