प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल, भानु  में पुलिस स्‍मृति दिवस के अवसर पर शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, भानु, पंचकूला :

             प्रा‍थमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, भानु, पंचकूला (हरियाणा) में दिनांक-21.10.2022 को पुलिस स्‍मृति दिवस समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक,प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल, अश्‍वनी कुमार डोगरा ,उप महानिरीक्षक , एन.आई.टी.एस.आर.डी.आर.,  विक्रान्‍त थपलियाल, सेनानी बी.टी.सी. एवं प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र के अन्‍य पदाधिकारी उपस्थित थे। 

             यह पुलिस स्‍मृति दिवस प्रत्‍येक वर्ष 21 अक्‍टूबर  को मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने के पीछे का इतिहास है कि 21 अक्‍टूबर 1959 को  सी.आर.पी.एफ.की तृतीय वाहिनी की एक कम्‍पनी जो कि लद्दाख में भारत तिब्‍बत सीमा की सु‍रक्षा के लिए लद्दाख के हॉट स्प्रिंग में तैनात किया गया उस समय बल के 21 जवानों का गस्‍ती दल हॉट स्प्रिंग में गस्‍त कर रहा था, तभी चीनी फौज के एक बहुत बडे़ दस्‍ते ने सी.आर.पी.एफ. की गस्‍त कर रही टुकड़ी पर घात लगाकर हमला कर दिया , तब सी.आर.पी.एफ. के केवल 21 जवानों द्वारा चीनी आक्रमणकारियों का डटकर मुकाबला किया गया और मातृभूमि की रक्षा के लिए लड़ते हुए 10 शूर‍वीर जवानों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया।

            सी.आर.पी.एफ. के इन बहादुर जवानों के बलिदान को याद करने के लिए देश के सभी केन्‍द्रीय पुलिस संगठनों व राज्‍यों की सिविल पुलिस द्वारा इस दिन को पुलिस स्‍मरण दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसके अलावा देश भर के अलग अलग हिस्‍सों में होने वाली हिंसा या अन्‍य किसी घटना के कारण पिडले 01 वर्ष में डियूटी के दौरान शहीद हुए केन्‍द्रीय पुलिस बल एवं राज्‍य पुलिस के कर्मियों को याद करने एवं शहीद कर्मियों को श्रद्धांजलि देने के लिए यह दिन पुलिस शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है।  

            इस अवसर पर ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक द्वारा पिछले 01 वर्ष में केन्‍द्रीय पुलिस संगठनों व राज्‍यों की सिविल पुलिस के  शहीद हुए 261 पदाधिकारी  जिसमें  14 पदाधिकारी भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस के भी सम्मिलित है का नाम पढ़ा गया एवं इन शहीदों की आत्‍मा शांति के  लिए प्रा‍थमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र के समस्‍त पदाधिकारियों द्वारा 2 मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी  गई ।