सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 21अक्तूबर :
संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर वूमेन संतपुरा यमुनानगर में दो दिवसीय 20 और 21 अक्टूबर को प्रतिभा खोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ जीएनजी कॉलेज डायरेक्टर डॉ वीरेंद्र गांधी, कॉलेज प्राचार्या डॉ अंजू वालिया ,जीएनजी कॉलेज की प्रिंसिपल अनु अत्रेजा एवं जीएनजी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल परम दीपिका ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम के प्रथम दिन फाइन आर्ट में रंगोली एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें 20 बच्चों ने रंगोली प्रतियोगिता एवं 25 बच्चों ने पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया ।
रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रीति मलिक द्वितीय आरती एवं तृतीय स्थान रंजना ने प्राप्त किया। इसी प्रकार पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पूजा द्वितीय हर मनजीत कौर एवं तृतीय स्थान सिमरन ने और सांत्वना पुरस्कार रिया ने प्राप्त किया ।
कार्यक्रम के द्वितीय दिन बीएड फर्स्ट ईयर एवं सेकंड ईयर की छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर अपनी प्रतिभा दिखाई । गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सलोनी द्वितीय हरजीत एवं तृतीय स्थान प्राची ने प्राप्त किया। एकल नृत्य में प्रथम स्थान नेहा, द्वितीय स्थान तान्या एवं तृतीय स्थान रेनू ने प्राप्त किया ।
इसी प्रकार कविता पाठ प्रतियोगिता में प्रथम हरजीत कौर तथा द्वितीय स्थान नीतू एवं तृतीय स्थान रजनी ने प्राप्त किया इसी के साथ-साथ छात्राओं द्वारा सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव को दर्शाता एक नाट्य मंचन भी किया गया इस कार्यक्रम में मिस फ्रेशर अक्षिता मिस इवनिंग रेनू और मिस टैलेंटेड नेहा बनी । कॉलेज प्राचार्य डॉ अंजू वालिया ने विजेताओं को प्रोत्साहित किया।