महिलाओं ने बच्चों की सलामती के लिए रखा  अहोई अष्टमी का उपवास 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट,  जैतो –  17 अक्तूबर :

                महिलाओं ने आज किया अहोई अष्टमी का व्रत,यह व्रत करवा चौथ से ठीक 4 दिन बाद तथा दिवाली से 1 सप्ताह पूर्व कार्तिक मास की अष्टमी को मनाया जाता है इसी कारण इस व्रत को अहोई अष्टमी के व्रत के नाम से जाना जाता है, यह व्रत किसी भी प्रकार से करवा चौथ से कम नहीं है क्योंकि इस दिन भी महिलाएं निर्जला व्रत करके अपने बच्चों की लंबी आयु तथा सुख-समृद्धि की कामना करती है।

            जहां करवा चौथ पति-पत्नी के प्यार का प्रतीक माना जाता है वहीं यह व्रत मां और बेटे के प्यार को दर्शाता है। इस दिन अहोई माता की पूजा की जाती है, साथ ही साही माता की भी पूजा होती है। इस त्योहार को ज्यादातर उत्तर भारत में ही मनाया जाता है।रिश्मा गर्ग, रितु सिंगला, रीना गोयल , रितु तायल, प्रियंका, तनु, रितु बांसल, नीरू गर्ग, अंजू गर्ग व कमल ने अहोई माता का विधिवत पूजन किया।

            इस अवसर पर रिश्मा गर्ग ने बताया कि इस व्रत में महिलाएं सायँकाल तारा देखने के उपरांत  उसे अर्घ्य देकर  कुछ खाती – पीती है।