Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 15 October, 2022

जन-जन को समझाना है साइबर अपराधो से बचाना है साइबर नोडल अधिकारी एसीपी ममता सौदा

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट  पंचकूला 15 अक्तूबर :- 

साइबर नोडल अधिकारी
एसीपी श्रीमति ममता सौदा

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि एडीजीपी क्राईम ओ.पी. सिंह के निर्देशानुसार सभी राज्यो में साइबर अपराधो से बचनें हेतु माह अक्तूबर में आमजन को जागरुक करनें हेतु जन जागरुक अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के मार्गदर्शन में साइबर नोडल अधिकारी एसीपी श्रीमति ममता सौदा के नेतृत्व में जिला पंचकूला में जनजागरुक अभियान चलाय़ें जा रहे है जिस अभियान के तहत थाना साइबर योगविन्द्र सिंह व उसकी टीम द्वारा मार्किट, कालोनी, पार्को इत्यादि में लोगो को साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है जिस अभियान के तहत थाना साइबर की टीम नें साइबर एक्सपर्ट उप.नि. सुखबीर सिंह नें बताया कि साइबर अपराधो से बचनें के लिए खुद को जागरुक रखें और किसी अन्जान व्यकित के साथ अपनी निजी जानकारी शेयर ना करें और किसी अन्जान व्यकित के बहकावें में आनें से बचें । क्योकि साइबर क्रिमनल तरह के तरीके अपनाकर लोगो को बेवकूफ बनाकर उनके साथ धोखाधडी को अन्जाम देते है ऐसे में साइबर संबधी किसी भी प्रकार की सहायता हेतु राष्ट्रीय साइबर हेल्प लाईन नम्बर 1930 पर कॉल करें और www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं ।

साइबर एक्सपर्ट नें बताया कि साइबर क्रिमनलों नें आजकल 5 जी नेटवर्क में अपग्रेड करने हेतु कॉल, मैसेज इत्यादि के माध्यम से झाँसा देकर लोगो को बेवकूफ बनाकर उनसे उनकी निजी जानकारी ओटीपी या फोन में रिमोट एपस जैस एनी डैस्क इत्यादि को इन्सटाल करवाकर फोन को रिमोट पर लेकर उनके साथ साइबर ठगी को अन्जाम देते है ऐसे इस प्रकार से अगर कोई व्यक्ति आपके कॉल करता है फोन पर किसी प्रकार की ओटीपी इत्यादि निजी जानकारी शेयर ना करें ना ही किसी प्रकार रिमोट एपस किसी के कहनें पर अपनें पोन में इन्सटाल करें और इस बारें सूचना नजदीक पुलिस स्टेशन में साइबर हैल्प डैस्क पर दें और इसके अलावा साइबर पुलिस स्टेशन में अन्यथा आनलाईन के माध्यम से www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं ।

भृष्टाचार के विरुद्व जीरो टॉलरेंस नीति का दृढतापूर्वक से लागू करनें हेतु सख्त आदेश जारी :- डीसीपी पंचकूला

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट  पंचकूला 15 अक्तूबर :- 

पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह
पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह

पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह नें पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियो के साथ मीटिंग का आयोजन करके सभी पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियो को पंचकूला में भृष्टाचार के विरुद्व  जीरो टॉलरेंस नीति का दृढतापूर्वक से लागू करनें हेतु सख्त आदेश जारी करते हुए कहा कि पुलिस कमिश्रर पंचकूला डॉ. हनीफ कुरैशी के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में भ्रष्टाचार के विरुद्व जीरो टॉलरेंस की नीति दृढ़तापूर्वक लागू करने हेतु एक व्टसअप नंबर“708-709-1100” भी जारी किया हुआ है जिस पर कोई भी आमजन जिससे से कोई कर्मचारी आपसे किसी प्रकार की रिश्वत इत्यादि की मांग करता है या वह किसी अन्य प्रकार की भृष्टाचार संबधी सूचना देना चाहता है तो वह उस बारें सूचना तुरन्त व्टसअप नम्बर 708-709-1100 पर (टेक्स्ट मैसेज, वायस मैसेज, फोटो, विडियो तथा लोकेशन) के माध्यम सूचित करें और सूचना देनें वालें व्यक्ति का नाम पूर्ण रुप से गुप्त रखा जायेगा ।पुलिस उपायुक्त नें कहा कि राज्य सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत किसी भी कर्मचारी को भृष्टाचार गतिविधियो में शामिल होनें पर किसी भी सूरत में बख्शा नही जायेगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अपनाई जायेगी । इस संबध में पुलिस उपायुक्त नें सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियो को निर्देश दिए कि अपनें अधीनस्थ कर्मचारियों को समझाएं और निर्देश दें कि अपनी डयूटी/कार्य को नियमों के अनुसार ईमानदारी के साथ करें ।

एनडीपीएस मामलें में हैरोईन सहित 1 को किया काबू 

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट  पंचकूला 15 अक्तूबर :- 

पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में नशे की रोकथाम हेतु लोगो को नशे बचनें हेतु जागरुकता के साथ -2 नशा तस्करो के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत जगहों -2 पर नशा तस्करो पर छापामारी की जा रही है औऱ पुलिस की अलग टीमों द्वारा नशे सबंधी सूचनाओं के आधार पर खडक मगोंली तथा राजीव कालौनी इत्यादि में कोबिंग गस्त अभियान भी चलाया हुआ ताकि समाज से नशे को जड से खत्म किया जा सकें । इसी अभियान के तहत कल दिनांक 14 अक्तूबर 2022 को इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिंह के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला की टीम द्वारा खडक मगोंली पुराना पंचकूला के पास से गस्त करते हुए सदिग्ध व्यकित को अवैध नशीला पदार्थ हैरोईन 4.56 ग्राम सहित गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मुक्कदर उर्फ छल्ला पुत्र मोहन लाल वासी खडक मगोंली जिला पंचकूला के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 07 मे एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को पेश अदालत किया गया ।