विश्व स्टैंडर्ड दिवस के उपलक्ष्य पर मानकों व पर्यावरण के प्रति लोगों को किया जागरूक : प्रियंका पूनिया
संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला 15 अक्टूबर :
आज विश्व स्टैंडर्ड दिवस के उपलक्ष्य में पंचकूला के सेक्टर 21 स्थित शहीद चंद्र शेखर आज़ाद सामुदायिक केंद्र में भारतीय मानक ब्यूरो तथा सेव माई सिटी एन जी ओ द्वारा एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया गया। इसमें इसमें भारतीय मानक ब्यूरो चंडीगढ़ के जाइंट डायरेक्टर श्री दीपक कुमार ने सोने के आभूषणों पर हॉलमार्क तथा बिस मार्क के महत्व के बारे में जानकारी प्रदान की। इसमें सेक्टर के पार्षद सुनीत सिंगला,पाई अकेडमी पंचकुला की फ़ाउंडर प्रियंका पुनिया, फेडरेशन ऑफ़ रेजिडेंशियल वेल्फेयर एसोसिएशन के प्रधान आर पी मल्होत्रा,जनरल सेक्रटरी भारत हितैषी रेजिडेंशियल वेल्फेयर एसोसिएशन सेक्टर 21 के प्रधान डॉक्टर महेन्द्र कंबोज,विनोद जैन तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की ।
इस अवसर पर आसमान फ़ाउंडेशन द्वारा कपड़ों के थैलों का वितरण कर के प्लास्टिक बैग प्रयोग न करने का संदेश दिया गया। यंग एनवायरमेंटलिस्ट तथा क्लाइमेट एक्टिविस्ट रनवीर पूनिया ने इस अवसर पर लोगों को ई वेस्ट को घरेलू कूड़े में न फेंकने के लिए जागरूक किया । रणवीर पुनिया ने बताया कि इन वे किस तरह से ई वेस्ट में मौजूद रेडियोएक्टिव तत्व पर्यावरण तथा हमारी सेहत नुक़सानदायक है।
यह बहुत ही ज़रूरी है कि ई वेस्ट को उपयुक्त तरीक़े से भी विघटित तथा रिसाइकल करने के लिए उपयुक्त जगह पर भेजा जाए।