संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ एजुकेशन में विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर 12 अक्तूबर :
भारतीय त्योहारों के महत्व से अवगत करवाने के लिए संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ एजुकेशन में भिन्न-भिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कॉलेज की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता का आयोजन डॉक्टर चेतना राठौर व श्रीमती रिचा कपूर द्वारा किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्या डॉ अंजू वालिया ने कहा कि छात्राओं को इस तरह की प्रतियोगिताओं में अवश्य भाग लेना चाहिए क्योंकि इन प्रतियोगिताओं से बच्चों में छिपी हुई प्रतिभाओं को उजागर करने का मौका मिलता है।
उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में ऐसी प्रतियोगिताओं के आयोजन से छात्राओं को अपनी सभ्यता एवं संस्कृति का पता चलता है तथा उनकी रचनात्मकता को बढ़ावा मिलता है। इन प्रतियोगिताओं में भावी शिक्षकों ने सुंदर सुंदर मेहंदी के डिजाइन बनाएं एवं सुंदर थाली सजा की । मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अंशिका वर्मा द्वितीय पुरस्कार नेहा रानी रंजना तृतीय स्थान पर रही।
थाली मेकिंग में प्रीति मलिक व हरमीत कौर को प्रथम पुरस्कार तथा आरती व हर मनजीत कौर द्वितीय स्थान पर रही। कॉलेज सचिव सरदार मनोरंजन सिंह साहनी एवं कॉलेज डायरेक्टर सरदार ए एस ओबरॉय ने गतिविधि की सराहना की।