प्रणीत कौर ने पटियाला के कारोबारियों विरुद्ध सियासत से प्रेरित बदले की भावना की कार्यवाही का उठाया मुद्दा
पटियाला नगर निगम के कमिश्नर को सौंपा मांग पत्र
राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :
पूर्व विदेश मंत्री और पटियाला से सांसद प्रणीत कौर ने पटियाला प्रशासन पर तीखा हमला करते दोष लगाया है कि वह विरोधी सियासी पार्टियों के साथ सम्बंध रखने वाले व्यापारी भाईचारे के अलग-अलग सदस्यों के विरुद्ध सियासी तौर से प्रेरित ज़बरदस्ती कार्यवाही कर रही है।
प्रणीत कौर ने पटियाला के मेयर और पार्षदों के साथ मिलकर नगर निगम कमिश्नर आदित्य उप्पल को मांग पत्र दिया जिसमें सत्ताधारी के इशारों पर निगम की ओर से की जा रही बदले की भावना वाली कार्यवाही को उजागर किया गया जिसके तहत उनकी ओर से 250 के करीब व्यापारिक दुकानों को सील कर दिया गया है।
इसके उपरांत मीडिया के साथ सांझा किये गए ज्ञापन में प्रणीत कौर ने कहा, “मेरे ध्यान में लाया गया है कि तुम्हारे कार्यालय की ओर से व्यापारिक भाईचारे के अलग-अलग सदस्य या दूसरी सियासी पार्टियों के साथ संबंध रखने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध बहुत सारे फैसले लिए गए हैं। मैं तुम्हारे ध्यान में लाना चाहती हूं कि पिछले 3 महीनों से सत्ताधारी पार्टी तुम्हारे कार्यालय की ओर से दुकानों को सील कर रही है। निगम की ओर से 250 से ज़्यादा दुकानों को सील किया जा चुका है।” प्रणीत कौर ने कमिश्नर को इसका हल ढूंढने की अपील करते हुए कहा,”मैं व्यापारिक भाईचारे के विरुद्ध ऐसी ज़बरदस्ती कार्यवाहियों की निंदा करती हूं और आपको अपील करती हूं कि दुकानों को सील करने की बजाय इन मसलों के निपटारे के लिए उचित हल ढूंढने की ज़रूरत है। ताकि आने वाले त्योहारों के सीज़न के दौरान दुकानदारों को परेशानी का सामना ना करना पड़े।”प्रणीत कौर ने पटियाला के 19 करोड़ रुपये के डेयरी शिफ्टिंग प्रोजेक्ट का मसला उठाते कहा,”मैं आपके ध्यान में यह भी लाना चाहती हूं कि पटियाला का बहुत ही महत्वपूर्ण डेयरी शिफ्टिंग प्रोजेक्ट पिछले काफी समय से लटका हुआ है। हाई कोर्ट की तरफ़ से सारी शर्ते पूरी करने के बावजूद अब शहर के लोगों को सीवरेज जाम होने की समस्या का सामना भी करना पड़ रहा है और मैं आप से लोकहित में विनती करती हूँ की इस प्रोजेक्ट को जल्दी से जल्दी पूरा करवाया जाए।”उन्होंने शहर के हर वार्ड में स्ट्रीट लाइटों की कमी व पटियाला की स्वच्छता में भारी गिरावट का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने लिखा,”मैं आप के ध्यान में लाना चाहती हूँ कि पटियाला स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 रैंकिंग में 59वें स्थान से खिसक गया है, जो पिछले साल के 58वें स्थान से देशभर में117वें स्थान पे आ गया है। पिछले साल राज्य में जहां पहले नंबर पे था, पर अब हम पंजाब का चौथा सबसे साफ़-सुथरा शहर है। आप अगले साल इस रैंकिंग को सुधारने के लिए आपके कार्यालय द्वारा उठाये जाने वाले कदम की सूची भी हमें दी जाए।”पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजा वडिंग की ओर से लगातार हो रहे हमले के बारे मीडिया द्वारा किए गए सवाल का जवाब देते हुए प्रणीत कौर ने कहा कि राजा वडिंग के कहने से कोई फर्क नही पड़ता, मैं एक चुनी हुई सांसद सदस्य हूँ और पार्टी में मेरे भविष्य का फैसला करना कांग्रेस के कौमी प्रधान का अधिकार है। राजा वडिंग की इसमें कोई बात नही है और उसे इस बारे में चिंता नही करनी चहिये।
राजा वडिंग की ओर से 2024 के चुनाव लड़ने के बारे एक और सवाल का जवाब देते हुए प्रणीत कौर ने भरोसा दिया कि परिवार में ही से कोई व्यक्ति आने वाले चुनाव ज़रूर लड़ेगा। इस मौके पर उनके साथ उनकी बेटी जयिन्दर कौर, मेयर संजीव शर्मा बिट्टू और चुने हुए पार्षद भी मौजूद थे।