गांव सालमखेड़ा में माता रानी का भव्य जागरण आयोजित
वरिन्दर जिन्दल, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालावाली – 08 अक्तूबर :
श्री हनुमान मंदिर सालमखेड़ा में दुर्गा माता का विशाल जागरण हनुमत सेवा समिति व गांववासियों के सहयोग से आयोजित किया गया। पुजारी सुभाष शर्मा व शास्त्री प्रदीप शर्मा ने मंत्रोच्चारण के साथ कमेटी सदस्यों के हाथों पूजा अर्चना करवाई गई।
जागरण में डबवाली के प्रसिद्ध भजन गायक के डी धाड़ीवाल, रामां मंडी से जोशी कन्हियां सहित अन्य कलाकारों ने माता रानी के सुंदर भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। गणेश स्तुति के साथ माता रानी का जागरण का शुभारंभ हुआ। इसके बाद गायक कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक सुंदर भजनों का सिलसिला शुरू हुआ जो की देर रात तक चला।
भजन गायक के डी धाड़ीवाल ने अपने चिर परिचित अंदाज में ” जो मेरे घर मां आई ना, मेरी बिगड़ी बात बनाई ना, तो तेरी मेरी कट्टी हो जाएगी” ” एक बार मां आ जाओ” व ” मेरे घर के आगे मां तेरा मंदिर बन जाए, जब खिड़की खोलू तो तेरा दर्शन हो जाए” जैसे सुंदर भजनों की प्रस्तुति पर श्रद्धालु झूमने पर विवश हो गए।
गायिका जोशी कन्हियां व अन्य गायक कलाकारों ने माता रानी के दरबार में शानदार भजनों की प्रस्तुति देकर माहौल को भक्तिमय बना दिया। कलाकारों ने बीच-बीच में मां काली, शिव पार्वती, राधा कृष्ण, शेर पर सवार शेरावाली की मनमोहक झांकियां पेश कर समा बांध दिया। देवी जागरण में माता रानी का दरबार मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा।
जागरण में आसपास गांवों के श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस अवसर पर आशीष मेहता, काकू मेहता, राजकुमार राजू, जेबी शर्मा व कोमल सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहें।