आल इंडिया सुदामा कप में दिल्ली की निधि की जीत से रोमांच जारी
डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 07 अक्तूबर :
महिला वर्ग के 35 आयु वर्ग के सिंगल फाइनल मुकाबले में दिल्ली की डा.निधी ने चंडीगढ़ की बिन्नी बंसल को 2-1 के अंतर से हराकर ऑल इंडिया सुदामा कप मास्टर्स बैडमिंटन चैपियनशिंप के खिताब पर कब्जा किया।
स्पोट्स काम्पलैक्स मोहाली में खेले गए मुकाबले में बिन्नी ने डा.निधी को पहले सेट में 21-12 से हराकर मैच में 1-0 की बढ़त बना ली। लेकिन दूसरे सेट में डा.निधी ने वापसी करते हुए बिन्नी को 21-17 तथा तीसरे सेट में 21-18 से हरा दिया। महिला वर्ग के डबल्स के 40 आयु वर्ग में दीपिका व रशमी ने नीतू व संध्या की जोड़ी को 21-12 व 21-17 से मात देकर खिताब जीता।
वूमैंस के 65 आयु वर्ग के सिंगल फाइनल मैच में मंजीत शर्मा ने डा.मधूलिका को 21-13 व 21-11 से हराकर पहला स्थान प्राप्त किया। पुरषों के 40 आयु वर्ग के डबल्स मुकाबले के पहले सेमीफाइनल में आशीष व हर्षदीप रावत ने मनदीप व सर्बजीत की जोड़ी को 21-13 व 21-16 के अंतर से तथा दूसरे सेमीफाइनल में डा.विक्रम सचदेवा व पंकज बंसल की जोड़ी ने जोत सिंह व ओंकरजीत सिंह को 21-13,20-22 तथा 21-19 से मात देकर फाइनल में जगह सुनिशिचत की।