Police Files, Panchkula – 06 October, 22
साइबर अपराधों से बचने हेतु डॉयल करें 1930
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 06 अक्तूबर :
एडीजीपी क्राइम ओपी सिंह के निर्देशानुसार सभी जिलों में साइबर अपराधो से बचने हेतु जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करके लोगो साइबर अपराधों से बचने हेतु जागरूक किया जा रहा है । इसी अभियान के आज डीसीपी पंचकूला सुरेंद्र पाल सिंह के नेर्तत्व में एसीपी ममता सौधा, साइबर थाना प्रभारी योगविन्दर सिंह व उसकी टीम द्वारा द्वारा आज पुलिस डी ए वी पब्लिक स्कूल में साइबर अपराधों से बचने हेतु साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम के मुताबिक स्कूल में बचों को साइबर से जुड़े अपराधों बारे जानकारी दी और पब्लिक साइबर जागरूकता अभियान के तहत लोगो को साइबर अपराधों से बचने हेतु किया जागरूक ।
साइबर थाना प्रभारी ने बताया कि साइबर अपराधों से बचने हेतु हमे सावधान रहने की आवश्यकता है क्योंकि साइबर अपराधी तरह तरह के तरीके अपनाकर लोगो को ऑनलाइन जाल में फंसाकर लोगो के साथ ठगी को अंजाम देते है अंजान व्यक्ति के साथ किसी भी प्रकार की निजी जानकारी शेयर न करें और न किसी प्रकार का ओटीपी इत्यादि शेयर करें ।इसके साथ ही साइबर थाना प्रभारी ने बताया कि आजकल जैसें -2 तकनीकी बढ रही है वैसे ही साइबर अपराधी तकनीकी का फायदा उठाकर भोले –भाले लोगो को बेवकूफ बनाकर उनके साथ पैसो की ठगी करते है । इसलिए साइबर अपराधो से बचनें हेतु खुद को जागरुक रखें और किसी अन्जान व्यकित के साथ अपनी पर्सनल जानकारी जैसे, एटीएम कार्ड नम्बर, क्रेडिट कार्ड, ओटीपी, बैंक सबंधी जानकारी सांझा ना करें इसके अलावा ऑनलाइन लोन देने वाली ऐप और सोशल मीडिया पर रुपयों की मांग करने वालों से, गूगल से कस्टमर केयर नंबर सर्च इत्यादि साइबर क्रिमनल से सावधान रहें । किसी भी प्रकार की ऑनलाईन धोखाधडी होनें पर तुरन्त 1930 पर कॉल करें या सबंधित थाना में साइबर हेल्प डेस्क से मदद लें । इसके अलावा साइबर क्राइम पोर्टल cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत रजिस्टर्ड कराए ।
साइबर थाना प्रभारी योगविन्दर सिंह ने जानकारी देते हुवे बताया कि पंचकूला के सभी स्कूलों में पुलिस द्वारा साइबर अपराधों से बचने हेतु जागरूक किया जाएगा और बचों से संबंधित साइबर बुलिंग जैसे अपराधों से कैसे बचा जा सकता है और किस प्रकार के लोग ऑनलाइन कैसे आपको अपने जाल में फंसाते है हेतु जानकर दी गयी । इसके साथ ही कहा कि साइबर पुलिस समय-समय पर लोगों को साइबर क्राइम से बचाने और जागरूक करने के लिए गाइडलाइन भी जारी कर रही है ताकि साइबर अपराधों पर वो अंकुश लगाने में कामयाब हासिल कर सके । और साइबर क्राइम पर पूरी तरह से कामयाबी हासिल करने के लिए आमजन के सहयोग की जरूरत है साइबर अपराधों के प्रति खुद को जागरूक रखे और अपने साथियों को भी साइबर अपराधों से जागरूक करें इसके के साथ ही अगर कोई अनजान व्यक्ति आपको किसी प्रकार की कोई भले की बात कर रहा है या कोई जॉब या कोई लॉटरी, या किसी पैसे संबधित कोई बात करता है तो वह साइबर क्रिमिनल हो सकता है अगर कोई किसी प्रकार की आपके साथ कोई बात होती है तो तुरंत 1930 राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन लाइन पर कॉल करें ।