दिल्ली पब्लिक स्कूल-40 बना टेनिस अंडर-17 बालिका वर्ग चैंपियन

  • कड़े मुकाबले में कार्मेल कान्वेंट स्कूल-9 को 2-1 से हराया

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़  – 05 अक्तूबर :

           चण्डीगढ़ शिक्षा विभाग द्वारा लेक स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के टेनिस कोर्ट्स में आयोजित हुए ‘अंतर-विद्यालय टेनिस प्रतियोगिता’ के अंडर-17 बालिका वर्ग के निर्णायक एवं कड़े चले फाइनल मुकाबले में दिल्ली पब्लिक स्कूल-40 ने कार्मेल कान्वेंट स्कूल-9 को 2-1 से हराया। जबकि इसी वर्ग के तृतीय स्थान के अन्य मुकाबले में रयान इंटरनेशनल स्कूल-49 ने डीएवी पब्लिक स्कूल-8 को 2-1 से शिकस्त दी।

            अंडर-17 बाल वर्ग के तृतीय स्थान के लिए हुए मुकाबले में श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेजिएट पब्लिक स्कूल-26 ने स्टेपिंग स्टोन्स स्कूल-37 को मात दी। 7 सितम्बर से लेकर चार अक्टूबर तक चले अंडर 14,17 बाल एवं बालिका वर्ग में चण्डीगढ़  के विभिन सरकारी और गैर-सरकारी विद्यालयों के खिलाडियों ने हिस्सा लिया।

            इस प्रतियोगिता का आयोजन शिक्षा विभाग के अधीन राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर-8 ने विभिन्न विद्यालयों के प्रतिनिधियों के सहयोग से करवाया, जिसमें संयोजक की ओर से नरेंदर झींझा, लवप्रीत चावला (डीपीएस-40), जितेंदर सिंह (जीएमएचएस-43), मलकीत सिंह (जीएमएचएस-41 बढ़ेड़ी), सतीश (चंडीगढ़ बैप्टिस्ट स्कूल-45), कुसुम ठाकुर (टेंडर हार्ट-33), दीपक (डीसीएम-मनीमाजरा) एवं खेल विभाग की टेनिस कोच अनीता मित्तल शामिल रहीं।