जब रावण दरबार में पांव जमाने के दृश्य से दर्शक वाह- वाह कर उठे
रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 4 अक्तूबर :
श्री रामा कृष्णा ड्रामाटिक कल्ब की ओर से स्थानीय रामलीला मैदान में प्रस्तुत की जा रही श्री राम लीला में गत रात्रि बतौर मुख्यातिथी भूपेंद्र भाटिया, असिस्टेंट टैक्सेशन कमिश्नर बठिंडा तथा प्रदीप बंसल सीए बठिंडा वाले परिवार सहित शामिल हुये।
सभा के चेयरमैन सतीश भीरी, म्यूजिक डायरैक्टर सोनू वर्मा और विक्की सदावर्तिया, सुनील फैटी, डायरेक्टर सुरेंद्र पाल लूम्बा, वाइस प्रधान ईश्वर जिंदल, टोनी डोड, नरेश मित्तल, सुरिन्द्र गर्ग आदि ने आए महिमानों का स्वागत किया व उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
गत रात्रि श्री रामा कृष्णा ड्रामाटिक क्लब के मंच पर माता की चौकी लगाई गई जिस में छोटी-छोटी कन्याओं ने माता के रूप में दर्शन दिये। उपरांत रावण के भाई विभिषण ने जब लंकेश को समझाया कि माता सीता को प्रभु श्री राम के पास छोड़ आये तो अंहकारी रावण ने विभिषण को लात मार कर लंका से निष्कासित कर दिया तो विभिषण प्रभु राम की शरण में चला गया। वहाँ श्री राम ने विभिषण का राज्य अभिषेक करते हुये ‘लंकेश’ घोषित कर दिया। विभिषण की भूमिका में मानक शाह जो हरफन मौला कलाकार माने जाते हैं, ने अपने अभिनय से सब को प्रभावित किया।
अंगद की भूमिका निभाते अभय सदावर्तिया ने रावण के दरबार में पाँव जमाने के दृश्य से दर्शकों की खूब वाह-वाही बटोरी। अंगद-रावण (पाला सिंह) संवाद से कलाकारों ने समय बाँध दिया। नाईट में बिन्दू सदियोड़ा व लक्की बरनाला ने सुक सारंग की भूमिका बखूबी निभाई। बाद में श्री राम द्वारा स्टेज पर शिवलिंग को स्थापित कर पूजा अर्चना की गई। नाईट की सफलता में संगीत निर्देंशक सोनू वर्मा, विक्की सदावर्तिया व पर्दे के पीछे के कलाकार राम अवतार वर्मा तथा डायरैक्टर सुरिन्द्र लूम्बा, सचिव नरेश मित्तल, संदीप टोनी शर्मा, टोनी वर्मा, नरेश शिवा का विशेष सहयेाग रहा। चेयरमैन सतीश भीरी ने बताया कि कल मंच संचालन संदीप शर्मा टोनी व सोनू सूरी ने बखूबी निभाया।